सहरसाः पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंचे उसी समय पुलिस की जीप खराब हो जाए तो क्या होगा? उसे धक्का लगाने के अलावा कोई चारा नहीं है. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल पुलिस बुधवार को धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा बस्ती में शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई थी. इसी दौरान पुलिस की जीप खराब हो गई. इसके बाद लोगों ने धक्के मार कर सड़क तक पहुंचाया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की गाड़ी चालू हुई और आरोपी तस्कर को थाना ले जाया गया.
यह भी पढ़ेंः Bagha News : खटारा जीप से होगा क्राइम कंट्रोल? स्टार्ट करने के लिए बजरंगबली का लेना पड़ा सहारा
तमाम संसाधनों का दावा फेलः एक तरफ सरकार बिहार पुलिस (Bihar Police) को तमाम संसाधनों से लैस होने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर थानों के बाहर सरकार के दावे की पोल खुल जाती है. पुलिस की जीप धक्का लगाकर स्टार्ट करना होता है. लोगों को अक्सर सड़कों पर गाड़ी में धक्का मारते देख सकते हैं. तबसे ज्यादा मजाक तो तब बनता है जब किसी अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंचे और जीप खराब हो जाए. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की ढिलाई को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े हो जाते हैं. ऐसी गाड़ियां कब धोखा दे जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं.
धक्के के सहारे चल रही जीपः यह धक्का मार जीप की तस्वीर सहरसा (saharsa police) जिले का है. बुधवार की दोपहर पतरघट पुलिस शराब तस्कर को धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा बस्ती से गिरफ्तार करने पहुंची थी. गिरफ्तारी के बाद पतरघट ओपी पर लेकर जा रही थी, लेकिन जीप स्टार्ट नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने धक्का देकर स्टार्ट किया. इस दौरान लोग पुलिस की चुटकी भी ले रहे थे. इससे बिहार पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. एक तरफ शातिर अपराधी नई और हाई टेक गाड़ियों का प्रयोग कर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वहीं पुलिस की गाड़ी का हाल बेहाल है.