ETV Bharat / state

सहरसा से नौकरी की तलाश में दिल्ली आई थी लड़की, झांसा देकर युवक ने किया बलात्कार - दिल्ली रेप की वारदात

राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में एक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराने का आरोप है.

delhi
सहरसा से नौकरी की तलाश में दिल्ली आई थी लड़की, झांसा देकर युदक ने किया बलात्कार
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:47 PM IST

Updated : May 22, 2021, 6:09 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में एक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराने का आरोप है. लड़की को मारा-पीटा भी गया और शराब के नशे में जबरदस्ती संबंध बनवाया गया. इस दर्दनाक कहानी की शुरुआत बिहार के सहरसा जिले से होती है. जहां से 26 जनवरी को एक लड़की नौकरी की तलाश में निकलीं.

यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा पार्क: आजादपुर मंडी से लुटेरा गिरफ्तार, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

झारखंड जाने के क्रम में जब वह पटना पहुंचती है तो, शायद उसके पास पैसे कम पड़ गए थे. लिहाजा वह 4 दिनों तक पटना रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही. इसी बीच सरिता नाम की एक महिला उसे पटना रेलवे स्टेशन पर मिली और नौकरी का झांसा देकर पहले उसे अपने घर लेकर गई, उसके बाद ट्रेन में बैठाकर दिल्ली लेकर आई.

दिल्ली आने के बाद महिला ने पीड़ित लड़की को गुरुग्राम के एक अनजान घर में लेकर गई. वहां पर उसे एक दूसरी महिला को सौंप दिया. पीड़िता का आरोप है कि वह 2 फरवरी को गुरुग्राम आई थी. जिस महिला को उसने सौंपा था वह लगातार अलग-अलग मर्द से जबरदस्ती संबंध बनवाने के लिए दबाव डाल रही थी. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

पीड़िता ने बताया कि उसे शराब पिलाकर एक कमरे में बंद कर रखा था. आखिरकार 1 मई को लड़की रात का मौका देखकर भाग निकली. एक ऑटो वाले ने उसकी मदद की और उसे दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में उतार दिया. वहां के फुटपाथ पर एक भिखारी से कंबल मांग कर रहने लगी. इतने में किसी नेक इंसान की नजर उस पीड़िता पर पड़ी. पीड़िता ने उसे सारी बात बताई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने पूरी घटना की जानकारी महिला आयोग को दी.

महिला आयोग के कहने पर मुकदमा
महिला आयोग के कहने पर सफदरजंग एनक्लेव में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता की दुखद कहानी के और भी पन्ने खुलने लगे. पुलिस जांच में पता चला कि दिल्ली आने के बाद पीड़िता से एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने जबरदस्ती शादी की और एक बार फिर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता कुछ दिनों तक गार्ड के पास रही, उसके बाद मौका देखकर वहां से भी भाग गई. जिसके बाद वह भिखारी से कंबल लेकर फुटपाथ पर रहने लगी थी.

आरोपी गार्ड गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उस गार्ड को पकड़ लिया जिसने पीड़िता के साथ गलत किया था. साथ ही गुरुग्राम में आरोपी महिला और उस जगह के तलाश में दिल्ली पुलिस जा रही है. पुलिस ने पीड़िता के परिवार को भी बिहार से दिल्ली बुलाया था, जिसमें पीड़िता की मां और भाई थे.

पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुरुग्राम में जिस महिला ने पीड़िता के साथ देह व्यापार का काम करवाया था, उसे पकड़ने के लिए लगातार तहकीकात की जा रही है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने में एक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराने का आरोप है. लड़की को मारा-पीटा भी गया और शराब के नशे में जबरदस्ती संबंध बनवाया गया. इस दर्दनाक कहानी की शुरुआत बिहार के सहरसा जिले से होती है. जहां से 26 जनवरी को एक लड़की नौकरी की तलाश में निकलीं.

यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा पार्क: आजादपुर मंडी से लुटेरा गिरफ्तार, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद

झारखंड जाने के क्रम में जब वह पटना पहुंचती है तो, शायद उसके पास पैसे कम पड़ गए थे. लिहाजा वह 4 दिनों तक पटना रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही. इसी बीच सरिता नाम की एक महिला उसे पटना रेलवे स्टेशन पर मिली और नौकरी का झांसा देकर पहले उसे अपने घर लेकर गई, उसके बाद ट्रेन में बैठाकर दिल्ली लेकर आई.

दिल्ली आने के बाद महिला ने पीड़ित लड़की को गुरुग्राम के एक अनजान घर में लेकर गई. वहां पर उसे एक दूसरी महिला को सौंप दिया. पीड़िता का आरोप है कि वह 2 फरवरी को गुरुग्राम आई थी. जिस महिला को उसने सौंपा था वह लगातार अलग-अलग मर्द से जबरदस्ती संबंध बनवाने के लिए दबाव डाल रही थी. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

पीड़िता ने बताया कि उसे शराब पिलाकर एक कमरे में बंद कर रखा था. आखिरकार 1 मई को लड़की रात का मौका देखकर भाग निकली. एक ऑटो वाले ने उसकी मदद की और उसे दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में उतार दिया. वहां के फुटपाथ पर एक भिखारी से कंबल मांग कर रहने लगी. इतने में किसी नेक इंसान की नजर उस पीड़िता पर पड़ी. पीड़िता ने उसे सारी बात बताई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने पूरी घटना की जानकारी महिला आयोग को दी.

महिला आयोग के कहने पर मुकदमा
महिला आयोग के कहने पर सफदरजंग एनक्लेव में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़िता की दुखद कहानी के और भी पन्ने खुलने लगे. पुलिस जांच में पता चला कि दिल्ली आने के बाद पीड़िता से एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने जबरदस्ती शादी की और एक बार फिर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता कुछ दिनों तक गार्ड के पास रही, उसके बाद मौका देखकर वहां से भी भाग गई. जिसके बाद वह भिखारी से कंबल लेकर फुटपाथ पर रहने लगी थी.

आरोपी गार्ड गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उस गार्ड को पकड़ लिया जिसने पीड़िता के साथ गलत किया था. साथ ही गुरुग्राम में आरोपी महिला और उस जगह के तलाश में दिल्ली पुलिस जा रही है. पुलिस ने पीड़िता के परिवार को भी बिहार से दिल्ली बुलाया था, जिसमें पीड़िता की मां और भाई थे.

पीड़िता ने अपने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुरुग्राम में जिस महिला ने पीड़िता के साथ देह व्यापार का काम करवाया था, उसे पकड़ने के लिए लगातार तहकीकात की जा रही है.

Last Updated : May 22, 2021, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.