सहरसाः राज्य में अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1 लाख रुपये लूट लिए. शाम करीब 6 बजे दुधेला गांव के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. विरोध करने पर लुटेरों ने कर्मी को मारा-पीटा और उसकी बाइक भी छीन ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लूट का विरोध करने पर मारपीट
पीड़ित शख्स ने बताया कि वह अमरपुर से कंपनी का कलेक्शन लेकर सड़क मार्ग से सहरसा जा रहा था. दुधेला गांव के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर उसे रुकवाया और उसकी चाभी निकाल ली. फिर बदमाशों ने डिक्की में रखे एक लाख रुपये निकाल लिए. वहीं, विरोध करने पर हेलमेट से बुरी तरह पीटा गया और लुटेरे उसकी मोटरसाइकिल भी लेकर चलते बने.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से लूट की बात सामने आई है, हम उसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी लूट की रकम का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है.