सहरसाः बिहार के सहरसा में हाइवा और ऑटो में टक्कर (Hiva And Auto Collision In saharsa) हो गई. इस दौरान ऑटो पर सवार मां और उसके दो महीने के मासूम बेटे की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हैं. यह हादसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र (Bangaon Police Station In Saharsa) के बरियाही पेट्रोल पंप के पास की है. घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
"बनगांव के बरियाही पेट्रोल पंप के पास हाइवा और ऑटो में भीषण टक्कर हुई थी. टक्कर में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 25 वर्षीय पिंकी देवी की मौके पर मौत हो गई. वहीं उनके दो माह के बच्चे का सहरसा में इलाज के दौरान मौत हुई. इसके अलावा 5-6 लोग घायल थे, जिनको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है." -गुलशन मिश्रा, स्थानीय निवासी
जेल में पति से मिलने जा रही थी महिलाः बताया जा रहा है कि बनगांव में सड़क हादसा की शिकार महिषी निवासी पिंकी देवी अपने दो महीने के दूधमुहे बच्चे के साथ ऑटो पर सवार होकर जेल में बंद अपने पति विनोद चौधरी से मिलने जेल गेट जा रही थी. तभी सहरसा की ओर से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ने बरियाही पेट्रोल पंप के पास ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी. इस दौरान 25 वर्षीय पिंकी देवी और उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हैं, जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसा में महिला की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा