सहरसा: बिहार के सहरसा में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भैया दूज पर बहन से मिलकर घर जा रहे युवक की देर रात बाइक के आमने सामने में टक्कर (Saharsa Road Accident) हो गई. हादसे में एक बाइक सवार जख्मी और दूसरा बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. पुलिस गुरुवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
चैनपुर में बहन से मिलकर युवक जा रहा था घर : मृतक युवक का नाम आशीष कुमार है जो सहरसा जिले के बैजनाथपुर वार्ड नं 1 का निवासी है. आशीष कुमार अपने घर बैजनाथपुर से भैया दूज पर अपनी बहन के यहां चैनपुर गांव गया था. अपनी बहन से मिलकर वह लौट रहा था उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गया और युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
"सहरसा जिले के बरियाही रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने में जबरदस्त भिड़ंत में युवक की मौत हो गई. वह अपनी बहन से मिलकर वापस घर लौट रहा था. पूरे इलाके में शोक की लहर है. सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले. बहुत दुःखद घटना है." - धीरेंद्र यादव, जिला परिषद, उपाध्यक्ष
"बुधवार को भैया दूज को लेकर अपनी बहन के पास गया था और वापस घर लौटने के दौरान हादसे में मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले." - केवल यादव, पूर्व मुखिया
ये भी पढ़ें : सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत