सहरसा: सड़क सुरक्षा माह के तहत डीएम और एसपी ने एनसीसी कैडेटों की रैली को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह
दरअसल, सड़क सुरक्षा माह को लेकर एनसीसी कैडेटों ने शहर भर में मार्च निकाला. इस मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा महीना 18 जनवरी से 17फरवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है.
वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को लेकर निकाली जाने वाली सुरक्षा रैली आगे भी निकाली जाएगी. लोगों को इसके माध्यम से जागरूक किया जाएगा.