सहरसा: बिहार में छठ पूजा के बाद से ही ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. रिजर्वेशन होने के बावजूद लोग बाथरूम में बैठकर सफर करने को मजबूर हैं. इन असुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने भले ही वापसी के लिए 5 गुणा अधिक ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया. फिर भी यात्रियों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रा को सुगम बनाने के लिए सहरसा रेल प्रशासन व्यापक इंतजाम करने में जुट गया है.
स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाए गए: यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही जीआरपी का कंट्रोल रूम और महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है. आरपीएफ का "मे आई हेल्प यू" काउंटर कार्यशील है. जहां भीड़ के कारण भटके हुए लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बनाए गए हैं. जहां स्वास्थ्य संबंधी समस्या से ग्रस्त रेलयात्री को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा.
"रेलवे ने जीएम सर और रेल मंत्री जी के दिशा निर्देश पर हर तरह की तैयारियां की है. क्राउड कंट्रोल के लिए हमारे पास रिसेप्शन पंडाल बने हुए है. बगल में 'मैं आई हेल्प यू' काउंटर भी बना है. यहां पर फर्स्ट एड से लेकर सभी सुविधा प्रदान की गई है. राउंड दी क्लॉक हमलोग काम कर रहे है. जगह-जगह आरपीएफ की तैनाती की गई है. यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाए गए है. पेयजल की सुविधा से लेकर स्वास्थ्य की सुविधा तक का इंतजाम किया गया है. हमारे पास डॉक्टर भी उपलब्ध है." - जेके सिंह, ADRM
डॉग स्क्वायड टीम को लगाया गया: इसके अलावा स्वच्छ पेयजल काउंटर के अलावा मात्र 15 रुपए में रेलयात्री को जनता भोजन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वही रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन व डॉग स्क्वायड टीम को भी लगाया गया है.
व्यवस्था से यात्री भी खुश: इसके अलावे रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम यहां कैम्प कर रही है, जो खुद समय-समय पर यात्रियों के बीच फूड पैकेट व पानी के बोतल अलावे जरूरतमंद यात्रियों को खाना भी उपलब्ध करवा रहे है. सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों द्वारा कतारबद्ध यात्रियों के बीच सुस्वादिष्ट भोजन भी परोस रहे है. वही रेलवे की व्यवस्था से यात्री भी खुश नजर आ रहे हैं.
"रेलवे की व्यवस्था काबिले तारीफ है. रेलवे यात्रियों की ना सिर्फ सुरक्षा का व्यवस्था कर रही है, बल्कि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ भोजन पानी की भी व्यवस्था कर रही है." - शालू सिंह, रेल यात्री
"रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का विशेष व्यवस्था किया है. यात्रियों के बैठने, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहित भोजन पानी की व्यवस्था कर निश्चितरूप से सराहनीय कार्य किया है." - इन्द्रकांत झा, रेल यात्री
इसे भी पढ़े- छठ महापर्व के बाद सारण से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चल रहा विशेष ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट