ETV Bharat / state

Saharsa News : Durga Puja कैसे मनाएंगे?.. सहरसा बीएनएम विश्वविद्यालय कर्मचारियों का प्रदर्शन, चार महीने से नहीं मिली सैलरी

सहरसा के बीएनएम विश्वविद्यालय में चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन (Protest in Saharsa) किया गया. इस दौरान शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने टीपी कॉलेज में ताला लगा दिया. साथ ही अपनी एक सूत्री मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है.

Protest in Saharsa
4 महीने से सैलरी नहीं मिलने पर उग्र हुए बीएनएम विश्वविद्यालय के कर्मचारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 2:25 PM IST

सहरसा: बिहार में समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण आए दिन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाते है. ऐसे में सहरसा के बीएनएम विश्वविद्यालय में बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां कर्मचारियों द्वारा चार महीने से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उनके द्वारा टीपी कॉलेज में ताला लगा दिया गया और कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

इसे भी पढ़े- Watch Video : 23 साल से वेतन नहीं मिलने का दर्द देखिए..! कलेजा न कांप जाए तो बोलिएगा.. ये प्रोफेसर हैं

महाविद्यालय के सभी आवश्यक कार्य ठप रहे: इतना ही नहीं वे लोग वेतन निर्गत किए जाने तक हड़ताल पर बैठने की जिद पर अड़े रहे. जिससे महाविद्यालय के सभी आवश्यक कार्य ठप रहे. ऐसे में महाविद्यालय पहुंच रहे शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा. चूंकि महाविद्यालय के मुख्य द्वार सहित अन्य सभी अन्य द्वार बंद थे. ऐसे में कोई भी आवश्यक कार्य सम्पन्न नहीं हो पाया. बता दें कि इस हड़ताल में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय संघ के सदस्य शामिल रहे.

विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हो रहा लेट: अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय संघ के सचिव अर्जुन साह ने बताया कि जून-23 से वेतन नहीं मिलने तथा सप्तम वेतन का अंतर्गत वेतन का भुगतान नहीं होने के कारणशिक्षकेत्तर कर्मचारियों के परिजन के समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है. अभी दुर्गा पूजा चल रहा है. अगले महीने, दीपावली और छठ पर्व भीआ जाएगा. ऐसे में राज्य सरकार ने वेतन की राशि निर्गत कर दी है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और गैर जिम्मेदार कार्य करने की मंशा से उन लोगों का वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.

16 अक्टूबर को कुलपति से हुई थी वार्ता: उन्होंने कहा कि इस संबंध में सोमवार 16 अक्टूबर को कुलपति से वार्ता हुई. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला. सोमवार को कलमबंद हड़ताल के बावजूद वेतन भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद मजबूरन मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल करना पड़ रहा है.

सहरसा: बिहार में समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण आए दिन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाते है. ऐसे में सहरसा के बीएनएम विश्वविद्यालय में बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जहां कर्मचारियों द्वारा चार महीने से लंबित वेतन के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उनके द्वारा टीपी कॉलेज में ताला लगा दिया गया और कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

इसे भी पढ़े- Watch Video : 23 साल से वेतन नहीं मिलने का दर्द देखिए..! कलेजा न कांप जाए तो बोलिएगा.. ये प्रोफेसर हैं

महाविद्यालय के सभी आवश्यक कार्य ठप रहे: इतना ही नहीं वे लोग वेतन निर्गत किए जाने तक हड़ताल पर बैठने की जिद पर अड़े रहे. जिससे महाविद्यालय के सभी आवश्यक कार्य ठप रहे. ऐसे में महाविद्यालय पहुंच रहे शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा. चूंकि महाविद्यालय के मुख्य द्वार सहित अन्य सभी अन्य द्वार बंद थे. ऐसे में कोई भी आवश्यक कार्य सम्पन्न नहीं हो पाया. बता दें कि इस हड़ताल में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय संघ के सदस्य शामिल रहे.

विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हो रहा लेट: अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय संघ के सचिव अर्जुन साह ने बताया कि जून-23 से वेतन नहीं मिलने तथा सप्तम वेतन का अंतर्गत वेतन का भुगतान नहीं होने के कारणशिक्षकेत्तर कर्मचारियों के परिजन के समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है. अभी दुर्गा पूजा चल रहा है. अगले महीने, दीपावली और छठ पर्व भीआ जाएगा. ऐसे में राज्य सरकार ने वेतन की राशि निर्गत कर दी है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और गैर जिम्मेदार कार्य करने की मंशा से उन लोगों का वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है.

16 अक्टूबर को कुलपति से हुई थी वार्ता: उन्होंने कहा कि इस संबंध में सोमवार 16 अक्टूबर को कुलपति से वार्ता हुई. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला. सोमवार को कलमबंद हड़ताल के बावजूद वेतन भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद मजबूरन मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.