सहरसा: बिहार के सहरसा में कैदी फरार (Prisoner Absconding in Saharsa) हो गया. कोर्ट में पेशी के दौरान पूर्व प्रमुख बिनोद चौरसिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पटेल मैदान के समीप भाग रहे आरोपी को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. भागने के क्रम में हत्याकांड का आरोपी घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था
कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी फरार: मिली जानकारी के अनुसार भाग रहे आरोपी का नाम नीतीश कुमार है, जो बिहरा थाना क्षेत्र के रहने वाला है. वह पूर्व प्रमुख हत्याकांड में आरोपी है. दरअसल वर्ष 2019 के नवंबर महीने में जिले के सत्तारकटैया प्रखंड के पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार जेल में बंद है. जिसे पेशी के लिए सहरसा कोर्ट लाया गया था.
पुलिस ने खदेड़ कर आरोपी को पकड़ा: पेशी के दौरान पूर्व प्रमुख हत्याकांड का आरोपी नीतीश कुमार फरार हो गया, लेकिन वो भागने में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस की तत्परता से कोर्ट के कुछ ही दूरी पर पटेल मैदान के पास भाग रहे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने अनुसार भाग रहा आरोपी फरार होने के चक्कर में घायल भी हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
'पेशी के दौरान पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया हत्याकांड का आरोपी नीतीश कुमार फरार हो गया लेकिन वो भागने में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस की तत्परता से कोर्ट के कुछ ही दूरी पर पटेल मैदान के नजदीक भाग रहे हत्याकांड के आरोपी को खदेड़ कर पुलिस पकड़ लिया.' - रामनंदन सिंह, ASI
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP