सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में बुधवार के वोटिंग के बाद मतगणना को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. जिले में मतगणना केंद्र जिला स्कूल में बनाया गया है. सहरसा के कहरा प्रखंड (Kahra Block) के 12 पंचायतों में 29 सितंबर को हुए मतदान के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.
यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के 3888 उम्मीदवारों की तेज हुईं धड़कनें, 1 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
बात दें कि 1 अक्टूबर यानी कल मतगणना (Counting) के सभी परिणाम देर रात तक क्लियर हो जाएंगे. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना केंद्र पर पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी का विशेष रूप जायजा लिया गया. मतगणना केंद्र पर दो डीएसपी रैंक के पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
वहीं, मतगणना की पारदर्शिता को बरकरार रखने के लिये प्रत्येक टेबल पर CCTV कैमरा लगाया गया है. मतगणना केंद्र के बाहर जहां बेरिकेटिंग किया गया है. वहीं, मतगणना केंद्र के अंदर भी बेरिकेटिंग किया गया. जिला प्रशासन ने मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिये पुख्ता इंतजाम कर रखा है.
जिलाधिकारी की तरफ से विजयी प्रत्याशियों को क्षेत्र में जाकर विजयी जुलूस निकालने पर भी रोक है. क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. अगर इस तरह की सूचना मिलती है तो संबंधित प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें - शेखपुरा के सदर प्रखंड-पूर्वी क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 6 अक्टूबर तक दाखिल होगा पर्चा