सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि इस विधान सभा क्षेत्र में कुल 338 बूथों पर 3 लाख 23 हजार 241 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कूल बूथ संख्या 210 को आदर्श बूथ बनाया गया है. मतदाता बूथ केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सभी कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यहां वोटिंग शाम 4 बजे तक होगी.
JDU-RJD आमने-सामने
बता दें कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा है. जबकि आरजेडी ने जफर आलम को उतारा है. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी की सीधी लड़ाई है. दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने से इस सीट पर विधानसभा का उप चुनाव हो रहा है.
राज्य के कुल 5 सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि बिहार के कुल 5 विधानसभा सीट और एक लोकसभी सीट पर चुनाव हो रहा है. दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है.
किशनगंज सीट पर उपचुनाव
किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं बेलहर विधानसभा सीट पर जेडीयू के लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ताल ठोक रहे हैं.
नाथनगर विधानसभा सीट पर मुकाबला
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में हैं. जिनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा है. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी है.