सहरसाः जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने केनरा बैंक के एटीएम से तकरीबन 10 लाख की हुई चोरी मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोरी में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 7 लाख 60 हजार कैश भी बरामद किया है.
चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
दरअसल, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक का है. जहां बीती रात केनरा बैंक के एटीएम से तकरीबन 10 लाख की चोरी हुई थी. वहीं, सहरसा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एटीएम में पैसा डालने वाले राइटर सेफ गार्ड नामक कंपनी के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से एटीएम से चोरी की गई, 7 लाख 60 हजार कैश भी बरामद किया है. वहीं, घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी है.
2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम मशीन का लॉक खोलकर 10 लाख कैश चोरी की घटना हुई थी. गुरुवार सुबह में संदिग्ध अवस्था में एटीएम मशीन खुला देखकर लोगों ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी.
कैश बरामद
वहीं, उन्होंने बताया कि इसी दौरान जांच के दौरान एटीएम मशीन में पैसा डालने वाले राइटर सेफ नामक कंपनी के कर्मियों पर ही चोरी करने का संदेह हुआ, जिसके बाद राइटर सेफ नामक कंपनी के लल्लू मालाकार और दिलीप कुमार नामक दो कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसके बाद उनके घर में छापेमारी की गई, जहां से 7 लाख साठ हजार रुपए कैश बरामद किया गया. पुलिस कप्तान ने बताया कि चोरी की इस घटना में एक और अन्य व्यक्ति शामिल हैं. जिसकी तलाश जारी है.