सहरसा: शाहीनबाग की तर्ज पर यूपी के मुरादाबाद में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल होने पर मुरादाबाद प्रशासन ने प्रसिद्ध शायर सह कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर 1 करोड़ 4 लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा.
मामले को कोर्ट ले जाएंगे इमरान
इमरान प्रतापगढ़ी ने इस नोटिस को मानने से इनकार करते हुए इस मामले को कोर्ट में ले जाने और नोटिस भेजने वाले की जवाबदेही तय करने की बात कही. बता दें कि इमरान सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में चल रहे आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे. यहीं उन्हें इस बात की जानकारी मिली, जिसको लेकर उन्होंने इसके विरोध में कोर्ट जाने की बात कही.
यूपी सरकार और प्रशासन की निंदा
कांग्रेस नेता इमरान ने कहा कि वे 7 फरवरी को आंदोलन में शामिल होने मुरादाबाद गए थे. इसी को लेकर मुरादाबाद प्रशासन ने उन्हें 1 करोड़ 4 लाख का नोटिस भेजा है. इसको लेकर उन्होंने मुरादाबाद प्रशासन और यूपी सरकार की कड़ी निंदा की.
यह भी पढ़ें- प्रभेद गन्ना नहीं लेने पर प्रबंधन और किसानों के बीच नोकझोंक, आत्महत्या की चेतावानी