सहरसा: बिहार के सहरसा में हत्या का एक और मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर (Old man shot dead in Saharsa) दी गई. घटना जिले के सालखुआ थाना अंतर्गत खजुरदेवा कोशी बांध पर गुरुवार देर रात घटी. जमीन विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग को पांच गोली मारी गई. जख्मी हालत में परिजनों ने जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुदानंद यादव के रूप में की गई है. वह सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के परराही गांव का रहने वाला बताया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में बेटे ने मांगे 2 हजार रुपये, नहीं दिए तो मां के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया
क्या है मामलाः जख्मी सुदानंद यादव का ललन यादव, सुभाष यादव,अवधेश यादव, नरेश यादव से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. जख्मी के परिजन संजय यादव ने बताया कि गुरुवार को सुदानंद यादव अपने घर से निकलकर नाश्ता करने खजुरदेवा कोशी बांध पर गया था. उसी दौरान घर वापस आ रहा था तो खजुरदेवा कोशी बांध पर पहले से घात लगाए ललन यादव, सुभाष यादव, अवधेश यादव, नरेश यादव ने पांच गोली मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार रो गए. सुदानंद को गोली पेट में और बांह पर लगी है.
इलाज के दौरान हुई मौतः घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में जख्मी को सहरसा के निजी क्लिनिक में करवाया भर्ती. यहां जख्मी का शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी है. वहीं घटना को लेकर एएसआई संजय कुमार ने बताया कि कल देर शाम घटना की सूचना मिली थी. सालखुआ थाना क्षेत्र के खजुरदेवा कोशी बांध के समीप एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी है. उसे इलाज के लिए सहरसा भेजा गया था. आज सुबह शुक्रवार को इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
"कल देर शाम घटना की सूचना मिली थी. सालखुआ थाना क्षेत्र के खजुरदेवा कोशी बांध के समीप एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी है. उसे इलाज के लिए सहरसा भेजा गया था. आज सुबह शुक्रवार को इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया "- संजय कुमार, एएसआई, सलखुआ थाना
ये भी पढ़ेंः सहरसा: कब्बड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने किया बवाल