सहरसा: बिहार सरकार के निर्देश पर सहरसा सदर अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. आठ लाख रुपये की लागत से रोगी कल्याण समिति ने प्रसव कक्ष को वातानुकूलित किया है. शनिवार को जिले की डीएम शैलजा शर्मा ने फीता काटकर वातानुकूलित प्रसव कक्ष का उद्घाटन किया.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्रसव कक्ष
सरकार के निर्देश पर रोगी कल्याण समिति ने सदर अस्पताल के सुविधाविहीन प्रसव वार्ड को नया रूप दिया है. प्रसव कक्षों को वतानुकूलित किया गया है. प्रसव कक्ष में एक साथ चार बेड लगे हुए हैं. सभी बेड एक-दूसरे से सेपरेट हैं. प्रसव के लिए यहां आने वाली महिलाओं को सभी तरह की सुविधा दी जाएंगी. दूसरे फेज में प्रसव पीड़िताओं के लिए अलग विभाग बनाया जाएगा.
स्किम के तहत तुरंत मिलेगा पैसा
डीएम शैलजा शर्मा ने कहा कि प्रसव कक्ष के पास ही एक काउंटर भी स्थापित किया जाएगा. जहां आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा, कन्या उत्थान योजनाओं की सुविधा एक साथ उपलब्ध होगी. जिससे डिलीवरी के बाद लाभुक महिलाओं को स्किम के तहत तुरंत पैसा मिल जाए. वहीं, लाभुक महिलाओं को इधर-उधर भाग दौड़ और नवजात के साथ घंटो कतार में लगने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.