सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में कोशी क्षेत्र के टॉप 30 में शामिल कुख्यात अपराधी बीजो यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Bijo Yadav arrested in Saharsa) है. हथियार और गोली के साथ काशनगर पुलिस ने मंगलवार को जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र के बन्नी बासा वार्ड नं 10 से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
कुख्यात अपराधी बीजो यादव गिरफ्तार: एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को अपराधी बीजो यादव की गिरफ्तार की जानकारी दी. जानकारी अनुसार कुख्यात अपराधी बीजो यादव कोशी क्षेत्र के टॉप 30 में शामिल था और बहुत दिनों से फरार चल रहा था. अपराधी बीजो यादव का आपराधिक इतिहास रहा है.
कई साल से चल रहा था फरार: मंगलवार को समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ दिनों से ड्राइव चलाया जा रहा था. उसमें हमारे जिले के जो भी वांटेड अपराधी थे, उसपर स्पेशली नजर था. लगातार सभी थानां प्रभारी के द्वारा कार्रवाई भी किया जा रहा है. इसी क्रम में टॉप 30 में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
"टॉप 30 में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया. उनके ऊपर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. और जिले से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है."- उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी, सहरसा