सहरसा: बिहार के सुपौल की बेटी निधि प्रिया (Supauls Daughter Nidhi Priya) ने NEET परीक्षा में बाजी मारी है. सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के विवाह गांव वार्ड नंबर 3 निवासी निधि ने NEET परीक्षा में 650 अंक लाकर अपने जिला के नाम के साथ-साथ अपने मां-बाप का नाम रौशन किया है. वो वर्तमान में सहरसा के कचहरी चौक स्थित किराए के मकान में वो अपने मां-बाप के साथ रहती हैं. बिहार पुलिस रेडियो के सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त प्रमोद पाठक की पुत्री निधि कुमारी ने NEET परीक्षा में बाजी मारी है. उन्होंने ऑल इंडिया में 4309 रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- NEET Topper 2022: नीट में पटना के अक्षत रंजन ने मारी बाजी, बताया अपनी सफलता का राज
सुपौल की निधि ने NEET परीक्षा में मारी बाजी : निधि प्रिया को कुल 650 अंक आया है. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बाद निधि कुमारी को यह कामयाबी मिली है. जिसके बाद उनके परिवार वालों में खुशी की लहर देखी जा रही है. परिवार के सदस्य निधि कुमारी को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. वहीं निधि के सफल होने की खबर जैसे ही उनके मोहल्ले में मिली तो मोहल्लेवासी भी उनके घर पर आकर निधि प्रिया और उनके माता-पिता को बधाई देने लगे. घर-परिवार के साथ-साथ गांव को लेगों में भी निधि कुमारी के NEET परीक्षा में उच्च अंक से पास करने में खुशी है.
'मैं आगे चलकर एक बड़ा डॉक्टर बनना चाहती हूं और अपने देश की सेवा करना चाहती हूं. मेरे पिता प्रमोद पाठक बिहार पुलिस में सेवा दे रहे हैं. पढ़ाई के दौरान उनके माता-पिता का काफी सपोर्ट रहा है. आज उन्हीं के सपोर्ट के बदौलत यह कामयाबी मिली है. जिसका श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षक को देती हूं.' - निधि प्रिया, सफल अभ्यर्थी, NEET परीक्षा
बिहार के अक्षत को नीट में मिला 64वां स्थान: एनटीए (NTA) ने नीट यूजी का रिजल्ट (NEET UG 2022) बुधवार को जारी कर दिया. वर्ष 2022 की मेडिकल, डेंटल, आयुष व अन्य दाखिले के लिए 17 जुलाई 2022 को आयोजित प्रवेश परीक्षा - राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 यानि नीट यूजी 2022 के नतीजों (NEET Result 2022 ) से सफल छात्रों के घर जश्न का माहौल है. एग्जाम में आकाश इंस्टिट्यूट से पढ़ाई करने वाले और राजधानी पटना के रहने वाले अक्षत रंजन (Patna Akshat Ranjan) ने टॉप किया है. अक्षत को 720 में 700 नंबर आए हैं.