सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में देर रात शुक्रवार को भैंसुर ने अपने भावो को बाल पकड़कर खींचा और दीवार पर उसका सिर दे मारा. जिससे महिला यानी भावो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आरोपी हत्या (Murder In Saharsa) बाद से फरार है. ये मामला सदर थाना क्षेत्र के जरसेन गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: 'पापा ने मम्मी को मार दिया..' 4 साल की बेटी ने बताई पूरी सच्चाई
दहेज के लिए हत्या का आरोप: जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम खुशबू कुमारी है. उसका मायका जिले के महेशपुर गांव और ससुराल सदर थाना क्षेत्र के जरसेन गांव में था. उसकी शादी 2019 में हुआ था. मृतका की मां अमरीका देवी ने बताया की शादी के करीब चार साल हो गए थे. शादी के दौरान दहेज के तौर पर पांच लाख रुपये दिए गए थे. उसके बावजूद फिर से 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसी को लेकर विवाद होता था. कल देर रात उसने फोन कर यह सारी बात बताई थी.
"मामला जरसेन गांव का है. खुशबू कुमारी नाम की महिला की मौत हुई है. मृतका के परिजनों ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है" - धनबिहारी मिश्रा, ASI, सदर थाना
घर के आंगन में पड़ा हुआ था शव: मृतका की मां ने भैंसुर मनीष यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसी ने दीवार पर सिर पटककर मार डाला है. कल रात कई बार फोन करने के बाद भी खूशबू ने कॉल का जवाब नहीं दिया. कुछ देर बाद आरोपी भैंसुर ने मृतका के चाचा लड्डू यादव को फोन कर बताया कि आपकी बेटी मर गयी है, आकर ले जाइए. सूचना मिलते बाद जब वहां पहुंचे तो घर के आंगन में शव पड़ा हुआ था. घर के सारे लोग फरार थे.
"खुशबू से कल रात फोन पर बात हुई थी. उसने पूरा हाल बताया. जब मैंने भाई को भेजने के लिए कहा तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि पति अनीश कुमार अभी घर में नहीं है. उसके बाद दोबारा फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया. कई बार फोन करने के बाद खुशबू के भैंसुर मनीष यादव ने फोन उठाया और कहा कि आपकी बेटी मर गयी है, ले जाइए" -अमरीका देवी, मृतका की मां