सहरसा: जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वांरटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को फिट रखने के लिए योगा कराया जा रहा है. साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए इंडोर और आउटडोर खेल-कूद की भी व्यवस्था की गई है.
विभिन्न प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. क्वांरटीन सेंटर पर शिक्षकों की ओर से मजदूरों को योगा करवाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कैरमबोर्ड, लूडो और बैडमिंटन खेलकर प्रवासी अपना मनोरंजन भी कर रहे हैं. प्रशासनिक व्यवस्था से यहां के प्रवासी भी काफी खुश है.
'क्वांरटीन सेंटर पर बेहतर व्यवस्था'
प्रवासी सुमन कुमार की माने तो प्रशासनिक स्तर से न सिर्फ अच्छा खाना-पीना की व्यवस्था है, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य और मनोरंजन की विशेष व्यवस्था किया गया है. वहीं, योगा के शिक्षक प्रमोद झा की माने तो प्रवासी मजदूरों को इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ संभावित बीमारियों को दूर भगाने के उद्देश्य से ही योगा अभ्यास करवाया जा रहा है.