ETV Bharat / state

सहरसा: पैतृक गांव पहुंचा शहीद फारुख का पार्थिव शरीर, परिवार में कोहराम - saharsa news

शहीद हुए सिपाही मो. फारुख आलम का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके घर पहुंचा घर वालों में कोहराम मच गया. बुढ़े पिता कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.

शहीद का शव
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 10:02 AM IST

सहरसाः छपरा के मढ़ौरा में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सिपाही मो. फारुख आलम का शव उनके पैतृक गांव गम्हरिया लाया गया. उन्हें देखने के लिए उनके गांव में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. शव के साथ एसपी राकेश कुमार, डीएम शैलजा शर्मा समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद थे.

police
गांव पहुंचे अधिकारी

अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना
पैतृक गांव पहुंचने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दिया. शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों तक का तांता लगा रहा. बता दें कि अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान हुई अचनाक मौत से पूरा परिवार अपनी सुध गवां बैठा है.

father
शहीद के पिता

पूरे इलाके के लोग मर्माहत
घटना की खबर से स्थानीय ग्रामीण के साथ पूरे इलाके के लोग घटना से मर्माहत हैं. वहीं, परिजन शहीद सिपाही की अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. इस पूरे घटना क्रम के बारे में मृतक के पिता मो. आलम और बहनोई मो. तैमूर ने बताया कि इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से देर शाम ही दी गई थी. इसके बाद मध्य रात्रि के करीब खुद पुलिस अधीक्षक ने घर पहुंचकर सांत्वना दिया था.

पैतृक गांव में शहीद फारुख का शव

सहरसाः छपरा के मढ़ौरा में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सिपाही मो. फारुख आलम का शव उनके पैतृक गांव गम्हरिया लाया गया. उन्हें देखने के लिए उनके गांव में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. शव के साथ एसपी राकेश कुमार, डीएम शैलजा शर्मा समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद थे.

police
गांव पहुंचे अधिकारी

अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना
पैतृक गांव पहुंचने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दिया. शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों तक का तांता लगा रहा. बता दें कि अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान हुई अचनाक मौत से पूरा परिवार अपनी सुध गवां बैठा है.

father
शहीद के पिता

पूरे इलाके के लोग मर्माहत
घटना की खबर से स्थानीय ग्रामीण के साथ पूरे इलाके के लोग घटना से मर्माहत हैं. वहीं, परिजन शहीद सिपाही की अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. इस पूरे घटना क्रम के बारे में मृतक के पिता मो. आलम और बहनोई मो. तैमूर ने बताया कि इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से देर शाम ही दी गई थी. इसके बाद मध्य रात्रि के करीब खुद पुलिस अधीक्षक ने घर पहुंचकर सांत्वना दिया था.

पैतृक गांव में शहीद फारुख का शव
Intro:सहरसा---छपरा के मढोरा में अपराधीयों से मुडभेड़ के दौरान सिपाही मो0 फारुख आलम की हुयी मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव बैजनाथपुर ओपी के गम्हरिया लाया गया।जिसके बाद शव को देखने के लिए आसपास के गांवों के साथ ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।इस दौरान एसपी राकेश कुमार,डीएम शैलजा शर्मा सहित जिले के तमाम प्रशासन मौजूद थे।जहां परिजन को संतावना दे रहे थे।शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर गांव पहुँचने के बाद अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों तक तांता लग गया।
Body:अपराधियों से मूडभेड़ के दौरान हुई अचनाक मौत से पूरा परिवार अपनी सुध गवां बैठे हैं।घटना की खबर से स्थानीय ग्रामीण के साथ पूरे इलाके के लोग घटना से मर्माहत है।वहीं परिजन शहीद सिपाही की अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।इस पूरे घटना क्रम के बारे में मृतक के पिता मो आलिम एवं बहनोई मो तैमूर ने बताया कि इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से देर शाम ही दिया गया था।इसके बाद मध्य रात्रि के करीब खुद पुलिस अधीक्षक ने घर पहुंचकर सांत्वना दिये
Conclusion:.
Last Updated : Aug 22, 2019, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.