सहरसाः छपरा के मढ़ौरा में अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सिपाही मो. फारुख आलम का शव उनके पैतृक गांव गम्हरिया लाया गया. उन्हें देखने के लिए उनके गांव में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. शव के साथ एसपी राकेश कुमार, डीएम शैलजा शर्मा समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद थे.
अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना
पैतृक गांव पहुंचने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दिया. शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर ग्रामीणों तक का तांता लगा रहा. बता दें कि अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान हुई अचनाक मौत से पूरा परिवार अपनी सुध गवां बैठा है.
पूरे इलाके के लोग मर्माहत
घटना की खबर से स्थानीय ग्रामीण के साथ पूरे इलाके के लोग घटना से मर्माहत हैं. वहीं, परिजन शहीद सिपाही की अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. इस पूरे घटना क्रम के बारे में मृतक के पिता मो. आलम और बहनोई मो. तैमूर ने बताया कि इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से देर शाम ही दी गई थी. इसके बाद मध्य रात्रि के करीब खुद पुलिस अधीक्षक ने घर पहुंचकर सांत्वना दिया था.