ETV Bharat / state

Manoj Jha Thakur Remarks : एनडीए के सांसद ने मनोज झा का बचाव करते हुए रमेश बिधूड़ी पर साधा निशाना

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान इन दिनों बिहार की राजनीति का केंद्र बिंदू बना हुआ है. राजद और जदयू के साथ-साथ भाजपा, राजद सांसद के बयान के खिलाफ मुखर है. लेकिन, एनडीए के एक सांसद मनोज झा के बयान से ज्यादा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान से आहत हैं. उन्होंने बिधूड़ी पर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

चौधरी महबूब अली कैसर
चौधरी महबूब अली कैसर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 6:24 PM IST

चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद.

सहरसा: खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बचाव किया है. सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मनोज झा के द्वारा ठाकुर का कुआं कविता पाठ पर मचे घमासान पर कहा कि उनका बयान नहीं सुना हूं, लेकिन जिस तरह से प्रतिक्रिया आ रही है उससे लगता है कि कुछ आपत्तिजनक कहा होगा. खगड़िया सांसद ने कहा कि मनोज झा से ज्यादा खराब बयान रमेश बिधूड़ी का है.

इसे भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute : मनोज झा के 'ठाकुर' वाले तालाब में सियासत की डुबकी, बचाव में उतरे लालू

"मनोज झा काफी पढ़े लिखे आदमी हैं. उनका भाषण एनडीए में भी रहकर सुनते हैं, क्योंकि काफी अच्छा बोलते हैं. पर अभी सही में क्या बोले हैं, नहीं सुना हूं. बहुत लोग बहुत मायने निकालते हैं. उनका भाव कभी भी किसी के सेंटीमेंट को हर्ट करने का नहीं रहा होगा. फिर भी यदि जुबान से कुछ निकल गया होगा तो."- चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद

बिधूड़ी ने पूरे कौम को गाली दीः एनडीए सांसद ने कहा कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा. उससे (मनोज झा) सौ गुना ज्यादा तो उसने कहा. पर आप तो कोई प्रतिक्रिया नहीं ले रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने तो पार्लियामेंट में पूरे कौम को गाली बकी है, उसपर तो सौ गुना ज्यादा प्रतिक्रिया आनी चाहिए. महबूब अली कैसर ने कहा कि लोकसभा हो या राज्यसभा जाति विशेष को लेकर कुछ भी ऐसा नहीं बोलना चाहिये जिससे सेंटीमेंट हर्ट हो.

सदन में सोच समझकर बोलना चाहिएः लोजपा सांसद ने कहा कि सभी को सोच समझ कर बोलना चाहिये. मनोज झा को हम आदर से देखते है क्योंकि डीयू के प्रोफेसर हैं और बहुत अच्छा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि यदि वो कुछ बोले भी होंगे तो खेद व्यक्त कर दिए होंगे. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में बिधूड़ी ने जो कहा वह तो निहायत आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि इससे भी बड़े इश्यू हैं हिंदुस्तान में जिसको लेकर चर्चा होनी चाहिये बात होनी चाहिये.

इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav : 'मनोज झा ने सदन में जो कहा वो सही.. वो विद्वान आदमी हैं..' RJD विधायक चेतन आनंद पर भी भड़के लालू

इसे भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute: 'माफी मांगिये.. वर्ना क्षत्रिय के आक्रोश के लिए तैयार रहिये', मनोज झा पर भड़के राघवेंद्र प्रताप

इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh On Thakur Row: 'लालू यादव को 'ठाकुर' से माफी मांगनी चाहिए', गिगिराज सिंह ने दी नसीहत

चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद.

सहरसा: खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बचाव किया है. सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मनोज झा के द्वारा ठाकुर का कुआं कविता पाठ पर मचे घमासान पर कहा कि उनका बयान नहीं सुना हूं, लेकिन जिस तरह से प्रतिक्रिया आ रही है उससे लगता है कि कुछ आपत्तिजनक कहा होगा. खगड़िया सांसद ने कहा कि मनोज झा से ज्यादा खराब बयान रमेश बिधूड़ी का है.

इसे भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute : मनोज झा के 'ठाकुर' वाले तालाब में सियासत की डुबकी, बचाव में उतरे लालू

"मनोज झा काफी पढ़े लिखे आदमी हैं. उनका भाषण एनडीए में भी रहकर सुनते हैं, क्योंकि काफी अच्छा बोलते हैं. पर अभी सही में क्या बोले हैं, नहीं सुना हूं. बहुत लोग बहुत मायने निकालते हैं. उनका भाव कभी भी किसी के सेंटीमेंट को हर्ट करने का नहीं रहा होगा. फिर भी यदि जुबान से कुछ निकल गया होगा तो."- चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद

बिधूड़ी ने पूरे कौम को गाली दीः एनडीए सांसद ने कहा कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा. उससे (मनोज झा) सौ गुना ज्यादा तो उसने कहा. पर आप तो कोई प्रतिक्रिया नहीं ले रहे हैं. रमेश बिधूड़ी ने तो पार्लियामेंट में पूरे कौम को गाली बकी है, उसपर तो सौ गुना ज्यादा प्रतिक्रिया आनी चाहिए. महबूब अली कैसर ने कहा कि लोकसभा हो या राज्यसभा जाति विशेष को लेकर कुछ भी ऐसा नहीं बोलना चाहिये जिससे सेंटीमेंट हर्ट हो.

सदन में सोच समझकर बोलना चाहिएः लोजपा सांसद ने कहा कि सभी को सोच समझ कर बोलना चाहिये. मनोज झा को हम आदर से देखते है क्योंकि डीयू के प्रोफेसर हैं और बहुत अच्छा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि यदि वो कुछ बोले भी होंगे तो खेद व्यक्त कर दिए होंगे. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में बिधूड़ी ने जो कहा वह तो निहायत आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि इससे भी बड़े इश्यू हैं हिंदुस्तान में जिसको लेकर चर्चा होनी चाहिये बात होनी चाहिये.

इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav : 'मनोज झा ने सदन में जो कहा वो सही.. वो विद्वान आदमी हैं..' RJD विधायक चेतन आनंद पर भी भड़के लालू

इसे भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute: 'माफी मांगिये.. वर्ना क्षत्रिय के आक्रोश के लिए तैयार रहिये', मनोज झा पर भड़के राघवेंद्र प्रताप

इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh On Thakur Row: 'लालू यादव को 'ठाकुर' से माफी मांगनी चाहिए', गिगिराज सिंह ने दी नसीहत

Last Updated : Sep 29, 2023, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.