सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने शनिवार की देर रात ससुराल गए एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Saharsa) कर दी. हालांकि, गोली लगने से घायल शख्स ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. इसी बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव की है.
यह भी पढ़ें: Patna News: सीएम नीतीश के रिश्तेदार के मकान में घुसकर मारपीट, हत्या के इरादे से आए थे बदमाश
एक बदमाश पकड़ाया: मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है. वह शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव में अपने ससुराल गया हुआ था. देर रात करीब दो बजे दो बदमाश घर में घुस गए और अखिलेश को गोली दागकर भागने लगे. गोली लगने से घायल हुए अखिलेश ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया.
कमरे में घुसकर गोली मारी: इसके बाद शख्स को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के चचेरे ससुर सुरेश यादव ने बताया कि वे अखिलेश यादव के बगल के कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने कमरे में घुसकर अखिलेश को गोली मार दी. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की है. लेकिन अब तक हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.