ETV Bharat / state

Murder In Saharsa: ससुराल गए शख्स की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार - Bihar News

सहरसा में हत्या (Murder In Saharsa) का एक मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक शख्स को घर में घुसकर गोली मार दी. मृतक अपने सुसराल गया हुआ था. जहां वह अपने कमरे में सो रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जिसे घायल व्यवस्था में मृतक ने ही पकड़ा था. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में हत्या
सहरसा में हत्या
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 11:02 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने शनिवार की देर रात ससुराल गए एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Saharsa) कर दी. हालांकि, गोली लगने से घायल शख्स ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. इसी बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव की है.

यह भी पढ़ें: Patna News: सीएम नीतीश के रिश्तेदार के मकान में घुसकर मारपीट, हत्या के इरादे से आए थे बदमाश

एक बदमाश पकड़ाया: मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है. वह शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव में अपने ससुराल गया हुआ था. देर रात करीब दो बजे दो बदमाश घर में घुस गए और अखिलेश को गोली दागकर भागने लगे. गोली लगने से घायल हुए अखिलेश ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया.

कमरे में घुसकर गोली मारी: इसके बाद शख्स को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के चचेरे ससुर सुरेश यादव ने बताया कि वे अखिलेश यादव के बगल के कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने कमरे में घुसकर अखिलेश को गोली मार दी. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की है. लेकिन अब तक हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने शनिवार की देर रात ससुराल गए एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Saharsa) कर दी. हालांकि, गोली लगने से घायल शख्स ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. इसी बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव की है.

यह भी पढ़ें: Patna News: सीएम नीतीश के रिश्तेदार के मकान में घुसकर मारपीट, हत्या के इरादे से आए थे बदमाश

एक बदमाश पकड़ाया: मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी अखिलेश यादव के रूप में हुई है. वह शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव में अपने ससुराल गया हुआ था. देर रात करीब दो बजे दो बदमाश घर में घुस गए और अखिलेश को गोली दागकर भागने लगे. गोली लगने से घायल हुए अखिलेश ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश का कॉलर पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे परिजन और स्थानीय लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया.

कमरे में घुसकर गोली मारी: इसके बाद शख्स को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के चचेरे ससुर सुरेश यादव ने बताया कि वे अखिलेश यादव के बगल के कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने कमरे में घुसकर अखिलेश को गोली मार दी. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की है. लेकिन अब तक हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.