सहरसा: बिहार के सहरसा भैंस को धोने के दौरान अर्थिंग तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. घटना बलवाहाट ओपी क्षेत्र के मोहनियां गांव वार्ड नंबर 4 की है. आनन-फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी को लेकर सदर अस्पताल आ रहे थे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: सहरसा में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत, एस्बेस्टस चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा
सहरसा में करंट से शख्स की मौत: मृतक की पहचान मोहनियां गांव वार्ड नं 4 के रंजन यादव के रूप में की गई. मृतक रंजन यादव के परिजन भवेश यादव ने बताया कि दरवाजे पर भैंस को धो रह था. उसी दौरान भैंस अचानक पैर मारा जिससे वो नीचे गिर गया और अर्थिंग के तार की चपेट में आने से झुलस गया. ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उसे सदर अस्पताल लेकर आये जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
परिजनों में मचा कोहराम : उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्तपाल में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है.मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पत्नी बेहोश हो जा रही है.
"45 वर्षीय व्यक्ति की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हुई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-कुलवंत कुमार, बलवाहाट ओपी प्रभारी