सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसा (Road Accident In Saharsa) हुआ है. जिले के सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा कचहरी सड़क पर की है. जहां सोमवार की देर रात एक बाइक ने दूसरे बाइक पर बैठे दो युवकों को रौंद दिया जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर रूप से जख्मी होने पर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, मौके पर बाइक चला रहे युवक की मौत
युवक की सड़क हादसे में मौत: दरअसल यह मामला जिले के भौराहा गांव की है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने सिमरी बख्तियारपुर की ओर जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों बाइक सवार बाइक से गिर पड़े. जिसके सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष मुजम्मिल खान ने बताया कि मृतक युवक की जेब से इंडियन पोस्टल बैंक का कार्ड मिला है. उस कार्ड पर अंकुश कुमार नाम लिखा हुआ है. इसके बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- बक्सर: दो बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, 1 गंभीर