सहरसा: बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे एक सीएसपी संचालक (CSP operator looted in Chhapra) को बाइक सबार अपराधियों ने हथियार दिखाकर लाखो रुपये लूट लिए. घटना जिले के रहुआ मनी चीमनी के पास का है. सीएसपी संचालक की पहचान नवहट्टा प्रखंड के नौला पंचायत रसूलपुर गांव निवासी कमल किशोर यादव के पुत्र रविन कुमार के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- CSP लूटने में नाकाम हथियारबंद अपराधी लैपटॉप लेकर भागे, फायरिंग कर फैलाई दहशत
हथियार के बल पर लूट लिए लाखों रुपए: एसबीआई सीएसपी संचालक रविन कुमार (SBI CSP operator Ravin Kumar) से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए. घटना सदर थाना के रहुआमनी चिमनी के पास का है. पीड़ित ने बताया कि वह रसलपुर में एसबीआई सीएसपी का संचालन करता है. मंगलवार को वह रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित एसबीआई एटीएम से एक लाख 13 हजार 7 सौ रूपये निकासी किया था. पैसा निकासी के बाद वह एटीएम से पैसा लेकर अपने घर रसलपुर जा रहा था. इसी दौरान रहुआमनी चीमनी के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर रूकने का इशारा किया. पीड़ित के गाड़ी रूकते ही अपराधियों ने उसके पास से 1.13 लाख लूटकर फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद बनगांव थाना पुलिस की गश्ती टीम वहां से गुजर रही थी. जिसके बाद पीड़ित ने पूरी जानकारी बनगांव थाना पुलिस को दिया. लेकिन पुलिस ने पीड़ित को घटना को सदर थाना क्षेत्र का बताकर इसकी सूचना वहां देने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित ने सदर थाना पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
"पीड़ित द्वारा देर शाम थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है".- सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- गया में सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट, हथियार लहराते भाग निकले बदमाश