ETV Bharat / state

चिराग का CM नीतीश पर तंज, 'वो कुर्सी के बिना नहीं रह सकते, भले ही उनके आधे विधायक हार जाएं' - चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chirag Paswan Attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री दरअसल कुर्सी के लोभी है. बीजेपी के साथ जाएं तो भी, आरजेडी के साथ जाएं तो भी सीएम वही बनते हैं. हर चुनाव में उनकी सीटें घटती चली जा रही है, इसके बावजूद कुर्सी का लालच नहीं छोड़ते हैं.

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 8:46 PM IST

सहरसा: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए कोसी के स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 के प्रत्याशी गंगा सागर उर्फ छत्री यादव के लिए वोट मांगा. चुनावी नामांकन सभा में मतदाताओं को गोलबंद होकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कैंडिडेट के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने CM नीतीश पर किया हमला, कहा- 'बिहार के प्रधान, बिहार पर दें ध्यान'

नीतीश कुमार पर हमला: चिराग पासवान ने कहा कि 15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आखिर बिहार में क्यों नहीं लोगों को रोजगार मिल पा रहा है. जिस वजह से मजबूरन उन्हें अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाना पड़ता है. दूसरे राज्यों में क्यों बिहार के लोगों के साथ मारपीट की जाती है. इसके लिए सीएम ही जिम्मेदार हैं. बिहार की समस्याओं को छोड़कर वे राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं.

एलजेपीआर उम्मीदवार की जीत तय: इस दौरान चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशी गंगा सागर उर्फ छत्री यादव की जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें प्रत्याशी बनाने से पहले लोगों से राय ली गई. जिसमें अधिकतर लोगों ने उनका नाम लिया. जिसके बाद पार्टी ने उनको टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा. जिन विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन ब्लॉक आते हैं, ऐसे में विधायक और लोकसभा सांसद के लिए अपने क्षेत्र के किसी एक ब्लॉक के मतदान केंद्र को चुनने का अधिकार होगा, जहां वह मतदान के दिन मतदान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 'CM स्पीकर से बहस करते हैं, BJP-JDU के नेता आपस में लड़ते हैं... बताइये सरकार है या सर्कस चला रहे हैं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए कोसी के स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 के प्रत्याशी गंगा सागर उर्फ छत्री यादव के लिए वोट मांगा. चुनावी नामांकन सभा में मतदाताओं को गोलबंद होकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कैंडिडेट के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने CM नीतीश पर किया हमला, कहा- 'बिहार के प्रधान, बिहार पर दें ध्यान'

नीतीश कुमार पर हमला: चिराग पासवान ने कहा कि 15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आखिर बिहार में क्यों नहीं लोगों को रोजगार मिल पा रहा है. जिस वजह से मजबूरन उन्हें अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाना पड़ता है. दूसरे राज्यों में क्यों बिहार के लोगों के साथ मारपीट की जाती है. इसके लिए सीएम ही जिम्मेदार हैं. बिहार की समस्याओं को छोड़कर वे राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे हैं और उसी में व्यस्त हैं.

एलजेपीआर उम्मीदवार की जीत तय: इस दौरान चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशी गंगा सागर उर्फ छत्री यादव की जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें प्रत्याशी बनाने से पहले लोगों से राय ली गई. जिसमें अधिकतर लोगों ने उनका नाम लिया. जिसके बाद पार्टी ने उनको टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.

4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा. जिन विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन ब्लॉक आते हैं, ऐसे में विधायक और लोकसभा सांसद के लिए अपने क्षेत्र के किसी एक ब्लॉक के मतदान केंद्र को चुनने का अधिकार होगा, जहां वह मतदान के दिन मतदान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 'CM स्पीकर से बहस करते हैं, BJP-JDU के नेता आपस में लड़ते हैं... बताइये सरकार है या सर्कस चला रहे हैं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.