सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसा हुआ है. रविवार देर रात टेम्पो और बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की बाद में मौत हो गई. वहीं घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि डॉक्टरों ने एक शख्स को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना सहरसा जिले के बलवा ओपी थाना क्षेत्र के चपराम पुल के पास की है.
बाइक और ऑटो की टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम ओरलेस कुमार है, जिसकी उम्र तकरीबन 18 साल है. वह बलवा ओपी थाना क्षेत्र के बरसम गांव का रहने वाला था. वहीं तीन घायलों में एक जख्मी का नाम ललटुन कुमार, दूसरे जख्मी का नाम सुधीर कुमार और तीसरे का नाम रोशन कुमार है. तीनों मजदूर बल्ही गांव के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले हैं.
काम के बाद घर लौट रहे थे सभी: घटना के संबंध में बताया जाता है चारों मजदूर मंदिर का ढलाई का काम कर बाइक से घर आ रहे थे, उसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक मजदूर की इस हादेस में मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल हैं. एक जख्मी मजदूर को डॉकेटर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
"सभी लोग काम के बाद बघवा से बाइक से लौट रहे थे. तीन आदमी पहले से बाइक पर थे, जबकि रास्ते में एक आदमी बाइक पर सवार हो गया. रास्ते में एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार चारों नीचे गिर गए. जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं दूसरे जख्मी मजदूर को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दो सदर अस्पताल में भर्ती है"- जत्नदेव कुमार, मृतक का भाई
क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, इस घटना को लेकर बलवा ओपी थाना प्रभारी कुलवंत कुमार ने बताया कि देर रात टेम्पो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक मजदूर की मौत की सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है और ऑटो की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, एक मासूम समेत 3 की मौत, 3 लोग घायल
सहरसा सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत और एक जख्मी, एक बाइक पर सवार थे तीनों लड़के
सहरसा में बाइक से ननिहाल जा रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने कुचला