सहरसा: बिहार के सहरसा में एक मजदूर की मौत (Labor Died In Saharsa) हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के सराही वार्ड नंबर 4 की है. बताया जा रहा है कि एक निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के लिए सेंटरिंग का काम चल रहा था. वह उसी निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था. मकान के बगल से ही 11 हजार वोल्टेज की तार गुजरा हुआ है. जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
बुरी तरह झुलह गया मजदूर: जानकारी के मुताबिक सराही वार्ड नं0-4 मेन रोड के समीप बद्री चौधरी का मकान की छत ढलाई के लिए सेंटरिंग का काम चल रहा था. जिसमें तकरीबन दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे. छत के तकरीबन तीन फीट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गया हुआ था. जिसकी चपेट में आ जाने से एक मजदूर झुलस गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नरियार वार्ड नंबर-11 निवासी धीरेंद्र दास (28) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: कैमूर में 2 मासूमों की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
मौत के बाद मचा कोहराम: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP