सहरसा: बिहार से सटे पड़ोसी देश नेपाल में चार दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. लगातार बारिश का असर सहरसा के कोसी नदी पर पड़ने लगा है. कोसी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसकी वजह से कोसी तटबंध के अंदर बसे लोग खतरे की आशंका को लेकर डरे सहमे हैं. नवहट्टा प्रखंड के कोसी नदी के अंदर बसे लाखों की आबादी बेफिक्र थे, लेकिन लागातार चार दिन से हो रही वर्षा ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोग डरे सहमे हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar Flood : कोसी, गंडक और कमला नदी उफान पर, दर्जनों गांव बने टापू, कोसी ने तोड़ा 33 सालों का रिकॉर्ड
सहरसा में कोसी नदी में उफान: नेपाल के साथ जिले में हल्की बारिश होने के बाद नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से लोग डर गये हैं. सरकार की ओर से बाढ़ से पहले की तैयारी की लाख दावे करतें हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. स्थानीय संतोष कुमार सुमन की मानें तो कोसी नदी का लगातार वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा अलर्ट किया गया है. लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
नेपाल में बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा: वहीं दूसरे स्थानीय लोग मोहम्मद कलाम ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है. जिससे कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है और लगातार बढ़ ही रहा है.यहां आसपास के ग्रामीणों को डर सता रहा है की अगर कहीं और ज्यादा बारिश होती है और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया तो खतरे की घंटी बज जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
"लगातार बारिश हो रही है जिससे कोसीनदी का जलस्तर बढ़ गया है. यहां आसपास के ग्रामीणों को डर सता रहा है की अगर कहीं और ज्यादा बारिश होती है और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. जिला प्रशासन की तरफ से कोई देख रेख नहीं किया जा रही है." - मोहम्मद कलाम ग्रामीण