ETV Bharat / state

सहरसा: जिस महिला के अपहरण में जेल गया था, जेल से निकलते ही फिर लेकर हो गया फरार - ईटीवी भारत न्यूज

सहरसा में बदमाशों के हौसले (Miscreants are high in Saharsa)बुलंद हैं. हिम्मत दो देखिए जिस महिला के अपहरण में जेल गया था उसी महिला को जेल से निकलते ही लेकर फरार हो गया. पति ने सदर थाने अगवा का केस दर्ज कराया है. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/11-December-2022/sha-br-vikash-01-abscondedwithwoman-bh10073_11122022201115_1112f_1670769675_55.jpg
जेल से निकलते ही फिर महिला को लेकर हुआ फरार
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:07 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा में अपराधियों का (Fearless criminal in Bihar's Saharsa) दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जेल से निकलते ही युवक महिला को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने ने पत्नी के अपहरण कर लेने की शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी मो. गनी के पुत्र मो. सुल्तान पर पत्नी को दोबारा अपहरण कर लेने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत सदर थाना में की गई है.

ये भी पढ़ें : सहरसा में पेंडिंग केसों को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग

फोन कर अपहरण की दी जानकारी : पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार को पत्नी घर से अचानक गायब हो गई. तीन छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ कर पत्नी गायब हो गई थी. काफी खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिली. उसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया. जिस पर बताया गया कि पत्नी को उसने अपहरण कर लिया है. उन्हें अपने साथ रखे हुआ है. केस मुकदमा करने पर जान से मार देने की धमकी दी गई.

पहले भी कर किया था अगवा : पीड़ित ने आगे बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मो. सुल्तान ने पत्नी को अगवा किया है. इससे पूर्व भी उसने उनकी पत्नी को अपहरण किया था. जिसको लेकर सदर थाना और एससी,एसटी थाना में केस दर्ज है. जिसमें उन्हें जेल भी भेजा गया था. लेकिन कुछ दिन पूर्व उनकी जमानत हो गई. जिसके बाद वे जेल से बाहर निकलते ही उसने फिर से उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है.

ये भी पढ़ें : OMG ! सहरसा में पियक्कड़ों की गैंग.. अब तक पकड़े गए 1655 शराबी और तस्कर

"पीड़ित ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है. कुछ दिन पूर्व बदमाश की जमानत हुई है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है."- ब्रजेश कुमार चौहान, सदर थानाध्यक्ष

सहरसा : बिहार के सहरसा में अपराधियों का (Fearless criminal in Bihar's Saharsa) दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जेल से निकलते ही युवक महिला को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने ने पत्नी के अपहरण कर लेने की शिकायत सदर थाना में दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी मो. गनी के पुत्र मो. सुल्तान पर पत्नी को दोबारा अपहरण कर लेने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत सदर थाना में की गई है.

ये भी पढ़ें : सहरसा में पेंडिंग केसों को लेकर एसपी ने की क्राइम मीटिंग

फोन कर अपहरण की दी जानकारी : पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार को पत्नी घर से अचानक गायब हो गई. तीन छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ कर पत्नी गायब हो गई थी. काफी खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिली. उसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया. जिस पर बताया गया कि पत्नी को उसने अपहरण कर लिया है. उन्हें अपने साथ रखे हुआ है. केस मुकदमा करने पर जान से मार देने की धमकी दी गई.

पहले भी कर किया था अगवा : पीड़ित ने आगे बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मो. सुल्तान ने पत्नी को अगवा किया है. इससे पूर्व भी उसने उनकी पत्नी को अपहरण किया था. जिसको लेकर सदर थाना और एससी,एसटी थाना में केस दर्ज है. जिसमें उन्हें जेल भी भेजा गया था. लेकिन कुछ दिन पूर्व उनकी जमानत हो गई. जिसके बाद वे जेल से बाहर निकलते ही उसने फिर से उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है.

ये भी पढ़ें : OMG ! सहरसा में पियक्कड़ों की गैंग.. अब तक पकड़े गए 1655 शराबी और तस्कर

"पीड़ित ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है. कुछ दिन पूर्व बदमाश की जमानत हुई है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है."- ब्रजेश कुमार चौहान, सदर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.