सहरसाः बिहार में आपराधिक घटनाएं (Crime in Bihar) लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला सहरसा जिले का है, जहां अपराधियों ने जिला पार्षद के भतीजे की गोली मार कर हत्या (Jila Parishad Nephew Murder Case) कर दी गई. घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित एकपरहा पुल की है. रविवार की शाम करीबन पांच बजे हत्या कर दी गई. तीन की संख्या में आए हमलावरों ने नजदीक से तीन गोलियां मारी. गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई. जिले में हत्या की जानकारी मिलने के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र: NDA का मनोबल ऊंचा, विपक्ष भी है तैयार
हत्या के बाद अराधियों की गिरफ्तारी के लिए लोगों ने एनएच 107 पर शव रखकर जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी करते हुए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं घटना के बाद इलाके में व्याप्त तनाव है. पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई के आश्वासन के बाद देर रात जाम हटाया गया. वहीं एसपी की ओर से मामले में स्पेशल टीम गठित कर दी गई है. स्पेशल टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से लगातार छापेमारी कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः सरकार के लिए कांटों भरी होगी राह, इन सुलगते सवालों का मिलेगा जवाब?
मिली जानकारी के मृतक की पहचान मो अबु तरार उर्फ लड्डन (Abu Tarar Murder Case) के रूप में की गई है. वह पहाड़पुर पंचायत के चकभारों पंचायत निवासी और जिला पार्षद गजाला रुआब परवीन का भतीजा बताया जा रहा है. जिला पार्षद भतीजा हत्याकांड के बाद इलाके में काभी तनाव है.
स्थानीय निवासी महबूब आलम ने बताया कि मृत युवक अपने घर से आटा चक्की मिल से आटा लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान युवक को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा के समीप दो से तीन अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP