ETV Bharat / state

Pappu Yadav Rally In Saharsa: पटेल मैदान में कार्यकर्ताओं के बीच हुंकार भरेंगे पप्पू, भारी भीड़ जुटने की संभावना

सहरसा जिले के पटेल मैदान में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav Rally In Saharsa) कार्यकर्ताओं के बीच हुंकार भरेंगे. यहां विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्यां में कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना बताई जा रही है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.

सहरसा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भरेंगे हुंकार
सहरसा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भरेंगे हुंकार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 7:28 AM IST


सहरसा: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बड़े दल पुरजोर तरीके से रणनीति बनाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर छोटे दल भी पीछे नहीं है. बिहार में जातियों की राजनीति होती है, ऐसे में सभी छोटे-छोटे दल जाति का कार्ड खेल कर जीत का समीकरण बना और बिगाड़ सकते है. पप्पू यादव की पार्टी जाप की तरफ से भी चुनाव को लेकर पुरजोर तरीके से तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में सहरसा जिले में जाप के द्वारा जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ जरासंघ की तरह'.. फिर छलका पप्पू यादव का दर्द

हजारों की संख्या में जुटेगी भीड़: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सहरसा जिले के पटेल मैदान प्रांगण मेंं हुंकार भरने वाले हैं. पप्पू यादव जिले के पटेल मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा को संबोधित करेंगे. जाप के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के जुटान होने की बात कही जा रही है. जिसको लेकर सभा स्थल पर युद्ध स्तर से तैयारियां की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

सारी तैयारियां अंतिम चरण में: जिले के पटेल मैदान में बड़ा पंडाल का निर्माण अब अंतिम चरण में है. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए मंच के पास बेरिकेडिंग भी की गई है. सारी तैयारियां अब अंतिम चरण में है, वहीं आने वाले कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है. साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

"रविवार को पटेल मैदान में जाप का कार्यकर्ता समागम है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुदूर इलाकों से कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है जो यहां पूर्व सांसद के हाथों को मजबूत करेंगे, जिसकी गूंज पटना से लेकर दिल्ली तक गूंजेगी. सभी लोग उसी की तैयारी में लगे हुए हैं."- कपिलदेव यादव, जाप नेता


सहरसा: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बड़े दल पुरजोर तरीके से रणनीति बनाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर छोटे दल भी पीछे नहीं है. बिहार में जातियों की राजनीति होती है, ऐसे में सभी छोटे-छोटे दल जाति का कार्ड खेल कर जीत का समीकरण बना और बिगाड़ सकते है. पप्पू यादव की पार्टी जाप की तरफ से भी चुनाव को लेकर पुरजोर तरीके से तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में सहरसा जिले में जाप के द्वारा जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ जरासंघ की तरह'.. फिर छलका पप्पू यादव का दर्द

हजारों की संख्या में जुटेगी भीड़: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सहरसा जिले के पटेल मैदान प्रांगण मेंं हुंकार भरने वाले हैं. पप्पू यादव जिले के पटेल मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा को संबोधित करेंगे. जाप के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों के जुटान होने की बात कही जा रही है. जिसको लेकर सभा स्थल पर युद्ध स्तर से तैयारियां की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

सारी तैयारियां अंतिम चरण में: जिले के पटेल मैदान में बड़ा पंडाल का निर्माण अब अंतिम चरण में है. भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए मंच के पास बेरिकेडिंग भी की गई है. सारी तैयारियां अब अंतिम चरण में है, वहीं आने वाले कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है. साथ ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

"रविवार को पटेल मैदान में जाप का कार्यकर्ता समागम है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुदूर इलाकों से कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है जो यहां पूर्व सांसद के हाथों को मजबूत करेंगे, जिसकी गूंज पटना से लेकर दिल्ली तक गूंजेगी. सभी लोग उसी की तैयारी में लगे हुए हैं."- कपिलदेव यादव, जाप नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.