ETV Bharat / state

सहरसा: 6 साल की अनाथ रीना को मिला अपना घर, इटेलियन दंपति ने लिया गोद

इटली से पहुंचे दंपति को रीना सुपुर्द की गई है वह बीते 2015 से मुजफ्फरपुर दत्तक गृह से सहरसा दत्तक गृह पहुंची थी, यहां रीना ने सबका मन मोह लिया था.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 4:44 PM IST

बच्ची को गोद लेते इटेलियन दंपति

सहरसा: 6 साल की एक बच्ची अब बिहार के छोटे से कस्बे से उठकर इटली का सफर करेगी. अब इसका नया घर इटली होगा. दरअसल इटली के दंपति ने इसे गोद ले लिया है. चेकेटो ऑस्कर और उनकी पत्नी डार्सी रोसाना एक मल्टीनेशनल कंपनी में सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं.

सहरसा पहुंचे दंपति

दरअसल बीते दो दिन पहले इटली के यह दंपति सहरसा पहुंचे थे. 6 साल की बच्ची के साथ रहते हुए यह इमोशनल हो गए और गोद ले लिया. अब 6 वर्ष की रीना का नया पता इटली होगा. बताया गया है कि पूरे दो महीने पहले ही गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.

बच्ची को गोद लेते इटेलियन दंपति
undefined

दंपति दत्तक गृह में रहती थी रीना

सहरसा के कोशी चौक स्थित दत्तक गृह की यह छठी बच्ची है, जिसे विदेशी मां-बाप मिले हैं. बच्ची को गोद मिलते ही दत्तक गृह में काफी खुशी दिखी, इससे पहले भी यूएसए में दो बच्चों को भेज गया था, और स्पेन में एक बच्ची को अपना नया घर नसीब हो चुका है.

इटेलियन दंपति को मिली रीना

इटली से पहुंचे दंपति को रीना सुपुर्द की गई है रीना बीते 2015 से मुजफ्फरपुर दत्तक गृह से सहरसा दत्तक गृह पहुंची थी, यहां रीना ने सबका मन मोह लिया था, अब 6 साल की रीना को अपने माता पिता के रूप में चेकेटो ऑस्कर और उनकी पत्नी डार्सी रोसाना मिले हैं.

सहरसा: 6 साल की एक बच्ची अब बिहार के छोटे से कस्बे से उठकर इटली का सफर करेगी. अब इसका नया घर इटली होगा. दरअसल इटली के दंपति ने इसे गोद ले लिया है. चेकेटो ऑस्कर और उनकी पत्नी डार्सी रोसाना एक मल्टीनेशनल कंपनी में सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं.

सहरसा पहुंचे दंपति

दरअसल बीते दो दिन पहले इटली के यह दंपति सहरसा पहुंचे थे. 6 साल की बच्ची के साथ रहते हुए यह इमोशनल हो गए और गोद ले लिया. अब 6 वर्ष की रीना का नया पता इटली होगा. बताया गया है कि पूरे दो महीने पहले ही गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.

बच्ची को गोद लेते इटेलियन दंपति
undefined

दंपति दत्तक गृह में रहती थी रीना

सहरसा के कोशी चौक स्थित दत्तक गृह की यह छठी बच्ची है, जिसे विदेशी मां-बाप मिले हैं. बच्ची को गोद मिलते ही दत्तक गृह में काफी खुशी दिखी, इससे पहले भी यूएसए में दो बच्चों को भेज गया था, और स्पेन में एक बच्ची को अपना नया घर नसीब हो चुका है.

इटेलियन दंपति को मिली रीना

इटली से पहुंचे दंपति को रीना सुपुर्द की गई है रीना बीते 2015 से मुजफ्फरपुर दत्तक गृह से सहरसा दत्तक गृह पहुंची थी, यहां रीना ने सबका मन मोह लिया था, अब 6 साल की रीना को अपने माता पिता के रूप में चेकेटो ऑस्कर और उनकी पत्नी डार्सी रोसाना मिले हैं.

Intro:सहरसा..अनाथ बच्ची को जब मां बाप का प्यार मिलता है तो,उनके जीवन मे नया सवेरा हो जाता है।बीते दो दिनों से सहरसा में रह रहे इटली के दंपति के साथ अनाथ रीना रह रही थी।ऐसे में मात्र दो दिनों में ही 6 वर्षीय रीना के अपनेपन से जहां उसे माता पिता का सुख मिला वही इटली की दंपति भी काफी प्रसन्न दिखीं।जिसके बाद उन्होंने रीना को गोद लेने में कोई कोताही नही बरती।


Body:स्थानीय कोशी चौक स्थित दत्तक गृह की यह छठी बच्ची है,जिसे विदेश से आई दंपत्तियों ने माता पिता होने का सम्मान प्रदान किया।इससे पूर्व यूएसए,बेल्जियम स्पेन और माल्टा से आये दंपतियों द्वारा पांच बच्चियों को गोद लिया गया था,जिसकी कड़ी में आज छोटी बच्ची रीना को मां पिता का गोद मिला है।हालांकि कानूनी प्रक्रिया दो महीने पूर्व से की जा रही थी,जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दत्तक गृह द्वारा बच्ची को सुपुर्द किया गया है।इटली से पहुंचे चेकेटो ऑस्कर एवं उनकी पत्नी डार्सी रोसाना जो एक मल्टीनेशनल कंपनी हवाजीत कंपनी में सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त है,उन्होंने बच्ची को गोद लिया है।वे इटालियन भाषा मे बात कर रहे थे,जिसके लिए उन्होंने मुम्बई से ट्रांसलेटर सचिन को साथ मे लेकर सहरसा पहुंचे थे।



Conclusion:बच्ची को गोद मिलते ही दत्तक गृह में काफी खुशी दिखी,इससे पूर्व यूएसए में दो बच्चों को भेज गया था, एवं स्पेन माल्टा बेल्जियम में एक बच्ची को नया अपना घर नसीब हो चुका है,इटली से पहुंचे दंपति को ऋण सुपुर्द की गई है ऋण बीते 2015 से मुज़्ज़फरपुर दत्तक गृह से सहरसा दत्तक गृह पहुंची थी,यहां ऋण ने सब को मन मोह लिया था,अब रीना को अपने माता पिता के रूप में बेल्जियम से पहुंचे परिजन मिल चुके है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.