ETV Bharat / state

सहरसा-मानसी रेलखंड पर सघन टिकट जांच, 4579 बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना - सहरसा न्यूज

हरसा-मानसी रेलखंड सहित समस्तीपुर मंडल में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में 4579 बेटिकट यात्रियों को पकड़कर 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूला गया.

सहरसा में चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान
सहरसा में चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 12:51 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले मे चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान (Intensive Ticket Checking Campaign) में 4 हजार 5 सौ 79 बेटिकट यात्रियों (Ticketless Passengers) को पकड़ कर 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूले गए. समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों (Samastipur Railway Division) पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

दरअसल, सहरसा-मानसी रेलखंड सहित समस्तीपुर मंडल में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में 4579 बेटिकट यात्रियों को पकड़ 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूले गए. समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देशानुसार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र के मार्गदर्शन में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में 25 और 26 सितंबर को सहरसा-मानसी, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, आदि रेलखंडों में टिकट जांच अभियान चलाया गया. टिकट जांच अभियान का मुख्य मकसद यात्रियों को बिना टिकट यात्रा ना करने हेतु जागरूक करना तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना है.

ये भी पढ़ें- सारण में युवाओं ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, श्वेता..आशीष और मनीष ने UPSC में लहराया परचम

विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर वैसे यात्री जो बिना उचित यात्रा टिकट के यात्रा करते हुए पाये जाते हैं उनसे नियमानुसार फाइन लिया जाता है तथा उन्हें भविष्य में बिना टिकट यात्रा ना करन हेतु भी जागरूक किया जाता है. इस अभियान के दौरान लगभग 4579 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया.

जिनसे निर्धारित प्रभार के रूप में लगभग 28 लाख 40 हजार 50 रूपये लिए गए. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) प्रसन्न कुमार ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे बिना टिकट यात्रा ना करें. यात्रा करते हुए यात्रा टिकट के लिए स्टेशन स्थित आरक्षित/अनारक्षित टिकट खिड़की अथवा मोबाइल एप का प्रयोग किया जा सकता है. इस विशेष टिकट जांच अभियान में एसीएम कोचिंग पी आरपी सिंह, एसीएम टीसी मो. फैजान अनवर व मंडल के सभी वाणिज्य निरीक्षकों को भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें- हेडमास्टर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें- चंदा मामा होटल में चल रहा था 'गंदा काम', तभी पुलिस ने मार दिया छापा

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले मे चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान (Intensive Ticket Checking Campaign) में 4 हजार 5 सौ 79 बेटिकट यात्रियों (Ticketless Passengers) को पकड़ कर 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूले गए. समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों (Samastipur Railway Division) पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सहरसा में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

दरअसल, सहरसा-मानसी रेलखंड सहित समस्तीपुर मंडल में चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में 4579 बेटिकट यात्रियों को पकड़ 28 लाख 40 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूले गए. समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल के निर्देशानुसार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र के मार्गदर्शन में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर 15 दिवसीय सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में 25 और 26 सितंबर को सहरसा-मानसी, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी, समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर, आदि रेलखंडों में टिकट जांच अभियान चलाया गया. टिकट जांच अभियान का मुख्य मकसद यात्रियों को बिना टिकट यात्रा ना करने हेतु जागरूक करना तथा बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना है.

ये भी पढ़ें- सारण में युवाओं ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, श्वेता..आशीष और मनीष ने UPSC में लहराया परचम

विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर वैसे यात्री जो बिना उचित यात्रा टिकट के यात्रा करते हुए पाये जाते हैं उनसे नियमानुसार फाइन लिया जाता है तथा उन्हें भविष्य में बिना टिकट यात्रा ना करन हेतु भी जागरूक किया जाता है. इस अभियान के दौरान लगभग 4579 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया.

जिनसे निर्धारित प्रभार के रूप में लगभग 28 लाख 40 हजार 50 रूपये लिए गए. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) प्रसन्न कुमार ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे बिना टिकट यात्रा ना करें. यात्रा करते हुए यात्रा टिकट के लिए स्टेशन स्थित आरक्षित/अनारक्षित टिकट खिड़की अथवा मोबाइल एप का प्रयोग किया जा सकता है. इस विशेष टिकट जांच अभियान में एसीएम कोचिंग पी आरपी सिंह, एसीएम टीसी मो. फैजान अनवर व मंडल के सभी वाणिज्य निरीक्षकों को भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें- हेडमास्टर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को किया कलंकित, छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें- चंदा मामा होटल में चल रहा था 'गंदा काम', तभी पुलिस ने मार दिया छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.