सहरसा: जिले में बेरोजगारी को लेकर मजदूर फिर से पलायन करने को मजबूर हैं. रोजगार की तालाश में लोग पंजाब में पलायन कर रहे हैं. सहरसा स्टेशन पर करीब तीन हजार पलायनकर्ता भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन आने का इतजार कर रहे हैं. आलम यह है कि पिछले पांच दिनों से मजदूर स्टेशन पर ट्रेन की तालाश में हैं. ट्रेन में भीड़ होने की वजह से मजदूर पलायन नहीं कर पा रहे हैं.
मजदूरों का सरकार पर आरोप
सहरसा से अमृतसर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. अगर काम नहीं करेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनाएंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चुनाव में सिर्फ वादा करती है. लेकिन, चुनाव जीतते ही सबकुछ भूल जाती है. बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं.
पहले भी कर चुके हैं पलायन
आपको बता दें कि विगत दिनों पहले भी बड़ी तादाद में यहां से मजदूरों ने पलायन किया था. शहर में बढ़ रही बेरोजगारी से मजदूर भूखा सोने को मजबूर हैं. सरकार की इस लचर व्यवस्था से गरीबों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.