सहरसा: जिले के बनगांव थाना इलाके में ससुरालियों ने दहेज की खातिर एक महिला की जान ले ली. पूरा मामला मुरली बसंतपुर का है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतिका की लाश लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
हालांकि मौके पर प्रभारी एसपी गणपति ठाकुर ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया. एसपी ने बताया कि बलुआ ओपी के मोहनपुर गांव की नेहा की शादी वनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव के कन्हैया के साथ हुई थी. दहेज के कारण इसकी हत्या का आरोप मृतिका के परिजनों ने लगाया है.
क्या है मामला
एसपी ने बताया कि पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया हैं. और मामला दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की तलाशी में छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि नेहा झा की शादी मुरली कन्हैया झा से हुई थी. दान दहेज मिलने के बावजूद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. जिसके बाद बुधवार की सुबह विवाहिता की लाश फांसी के फंदे में लटकी मिली.
परिजनों का आरोप
मृतिका की चाची और भाई अमित की मानें तो तीन साल पहले तीन लाख दहेज देकर शादी की थी. शादी के बाद मृतिका को एक बेटा और बेटी हुए. जिसके बाद बेटी होने के बहाने ससुराल वालों ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया.
बाइक और फ्रिज की मांग
परिजनों के मुताबिक मृतिका के ससुराल वाले हमेश कुछ ना कुछ डिमांड करते थे. इस बीच एक दिन उन लोगों ने मृतिका से अपने मायके से बाइक और फ्रिज लाने को कहा. लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर अंत में ससुरालवालों ने नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी.