ETV Bharat / state

भाभी के साथ पति का था अवैध संबंध, पत्नी ने विरोध किया तो पीटकर घर से निकाला - महिला थाना सहरसा

बिहार के सहरसा में पति ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया. पीड़ित युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Mahila Thana Saharsa
महिला थाना सहरसा
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 2:27 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़ित युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना सौर बाजार थाना (Saur Bazar Police Station) क्षेत्र के नादो गांव की है.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मारकर की हत्या

गुरुवार को पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ सहरसा स्थित महिला थाना पहुंची और पति शिरवान व उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया. अपने आवेदन में युवती ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी. उसके पति का अवैध संबंध भाभी के साथ है. उसने पति को भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और इसका विरोध किया था. इसके चलते पति ने उसे घर से निकाल दिया.

युवती ने बताया कि पति और उसके परिवार के लोगों ने मुंह में कपड़ा डालकर उसकी बेहरमी से पिटाई की थी. वह किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची. युवती के परिजनों ने पंचायत बुलाई. पंचायत में लड़के के घर के लोगों ने युवती को अच्छे से रखने का वादा किया. आरोपी पति ने भी अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद युवती पति के साथ ससुराल चली गई.

"अब पति और उसके घर के लोग दहेज की मांग कर रहे हैं. वे लोग दो लाख रुपये लाने को कह रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. पिछले दिनों मैंने खाना बनाया तो मेरे पति की भाभी उठाकर ले जाने लगी. टोकने पर ससुराल के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. मुझे घसीट-घसीटकर पीटा गया. वे लोग कह रहे हैं कि 2 लाख रुपये दो तभी घर में रखेंगे. उनलोगों ने फांसी लगाकर मुझे मारने की कोशिश की."- पीड़ित युवती

यह भी पढ़ें- बिहार से लेकर झारखंड तक IPS अधिकारी राकेश दुबे के कई ठिकानों पर छापेमारी

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़ित युवती ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना सौर बाजार थाना (Saur Bazar Police Station) क्षेत्र के नादो गांव की है.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मारकर की हत्या

गुरुवार को पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ सहरसा स्थित महिला थाना पहुंची और पति शिरवान व उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया. अपने आवेदन में युवती ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी. उसके पति का अवैध संबंध भाभी के साथ है. उसने पति को भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था और इसका विरोध किया था. इसके चलते पति ने उसे घर से निकाल दिया.

युवती ने बताया कि पति और उसके परिवार के लोगों ने मुंह में कपड़ा डालकर उसकी बेहरमी से पिटाई की थी. वह किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची. युवती के परिजनों ने पंचायत बुलाई. पंचायत में लड़के के घर के लोगों ने युवती को अच्छे से रखने का वादा किया. आरोपी पति ने भी अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद युवती पति के साथ ससुराल चली गई.

"अब पति और उसके घर के लोग दहेज की मांग कर रहे हैं. वे लोग दो लाख रुपये लाने को कह रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. पिछले दिनों मैंने खाना बनाया तो मेरे पति की भाभी उठाकर ले जाने लगी. टोकने पर ससुराल के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. मुझे घसीट-घसीटकर पीटा गया. वे लोग कह रहे हैं कि 2 लाख रुपये दो तभी घर में रखेंगे. उनलोगों ने फांसी लगाकर मुझे मारने की कोशिश की."- पीड़ित युवती

यह भी पढ़ें- बिहार से लेकर झारखंड तक IPS अधिकारी राकेश दुबे के कई ठिकानों पर छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.