ETV Bharat / state

होली के गीतों पर खूब थिरकीं लड़कियां, बच्चियों ने भी की मस्ती - sarojni rangmanch

मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हम अपनी भावनाओं को शेयर करते हैं.

होली मिलन समारोह
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:40 AM IST

सहरसाःजिला परिषद के प्रांगण में स्थित रेनवो रिसॉर्ट मेंहोली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों नेएक दूसरे को अबीर लगाकर खूब मस्ती की. इस दौरानलड़कियों ने होली गीतों पर खूब जमकर नृत्य किया.

इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हमअपनी भावनाओं को शेयर करते हैं. साथ ही दूसरे कीभावनाओं का सम्मान करते हैं.साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने का होली एक महान पर्व माना जाता है.

होली मिलन समारोह में सस्ती करती लड़कियां

महिलाओं ने दिया भाईचारेका संदेश
अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने केउद्देश्य से रंगकर्मीयों ने यहांहोली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बच्चों नेसंगीत के माध्यम से भाईचारेका संदेश आमलोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईदी.

सहरसाःजिला परिषद के प्रांगण में स्थित रेनवो रिसॉर्ट मेंहोली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों नेएक दूसरे को अबीर लगाकर खूब मस्ती की. इस दौरानलड़कियों ने होली गीतों पर खूब जमकर नृत्य किया.

इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हमअपनी भावनाओं को शेयर करते हैं. साथ ही दूसरे कीभावनाओं का सम्मान करते हैं.साथ ही अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने का होली एक महान पर्व माना जाता है.

होली मिलन समारोह में सस्ती करती लड़कियां

महिलाओं ने दिया भाईचारेका संदेश
अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिंदा रखने केउद्देश्य से रंगकर्मीयों ने यहांहोली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें बच्चों नेसंगीत के माध्यम से भाईचारेका संदेश आमलोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईदी.

Intro:सहरसा..सहरसा के जिला परिषद के प्रांगण में स्थित रेनवो रिसॉर्ट में शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया,जिसमे छोटी छोटी बच्चियों द्वारा एक दूसरे को अबीर लगाकर खूब किया मस्ती।वही बच्चियों द्वारा होली के गीत पर खूब जमकर किया नृत्य।इस होली मिलन समारोह में नृत्य में भाग ले रही बच्ची ने एक दूसरे को प्यार का गुलाल भी लगाया।


Body:होली ही ऐसा त्योहार है जो भावनाओ को हम शेयर करते है,और दूसरे के भावनाओ का सम्मान करते है,और इसी के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने का होली एक महान पर्व माना जाता है।और यही अवसर है जिसके माध्यम से हमारी संस्कृति को जिंदा रखते है।इसी उद्देश्य को लेकर आज रंगकर्मी यहाँ होली मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें बच्चे लोग अपनी संगीत के माध्यम से भाईचारा का संदेश आमलोगों तक पहुचाने का प्रयास किया।


Conclusion:सच मायने में होली सद्भाव व भाईचारे का संदेश देने वाला महापर्व है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.