सहरसा : बिहार के सहरसा में रंगदारी नहीं दी तो स्कूल के प्रधानाध्यापक को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया. हेडमास्टर को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने इस संदर्भ में बख्तियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. टीचर का नाम अनुल कुमार है जो मध्य विद्यालय कुमेदान टोला में हेडमास्टर हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : आरजेडी के अति पिछड़ा सम्मेलन में दे दनादन.. गनर संग मंच से कूदे MLA मनोज यादव, सभागार बना अखाड़ा
रंगदारी न देने पर सहरसा में हेडमास्टर को पीटा : आरोप है कि कुमेदान टोला के ही संतोष कुमार सुमन अपने सहयोगी के साथ मिलकर जबरन स्कूल के पास स्थित गाछी में खींचकर ले गया और वहां जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रुप से जख्मी टीचर को ग्रामीणों ने बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया फिर वहां से सदर अश्पताल ले जाया गया.
जख्मी हालत में चल रहा इलाज : पीड़ित हेडमास्टर अनिल कुमार ने बताया कि संतोष कुमार सुमन अक्सर उनसे रंगदारी मांगा करता था. हम देने में असमर्थ थे. इसी रंजिश में उसने कुमेदान टोला के युवक संतोष कुमार सुमन ने अपने गुर्गे के साथ मिलकर जबरन स्कूल के पीछे ले गया और लाठी डंडे और बेल्ट से पीटा है. उन्होंने कहा कि इस बारे में बख्तियारपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
आरोपी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी : हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आ गई है. बख्तियारपुर पुलिस ने नामजद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. हर कोई सवाल ये पूछ रहा है कि कब तक शिक्षक इस तरह के खौफ के माहौल में अपने दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे. ऐसे अपराधियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो दूसरे टीचर भी ऐसे रंगबाजों का शिकार बनते जाएंगे.
"हमें शिकायत मिली है. हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके सहयोगी भी बख्शे नहीं जाएंगे. हेडमास्टर जख्मी हैं उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है"- बख्तियारपुर थानाध्यक्ष