ETV Bharat / state

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे जाते हैं इस सांसद के बगीचे के आम - prime minister

ग्रामीणों ने बताया कि इस बगीचे में विभिन्न प्रजाति के आम हैं. लेकिन इस वृन्दावन में सबसे खास आम गुलाबखास है. जिसकी मांग विदेशों में भी है.

वृन्दावन का गुलाबखास आम
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:34 AM IST

सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुलाबखास आम की खुशबू देश ही नहीं, विदेशों में भी चर्चित है. यहां के वृंदावन बगीचे में लगे गुलाबखास आम की मांग भारत से बाहर सऊदी अरब, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सहित कई देशों में की जाती है.

इस क्षेत्र का सबसे चर्चित आम का बगीचा है वृंदावन. यह 151 बीघे में फैला हुआ है. इस बगीचे में 1785 आम के पेड़ हैं. इसे खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली केशर के पूर्वजों ने लगाया था. इस बगीचे को लगाए हुए सौ वर्ष से भी ज्यादा समय हो गये हैं.

वृन्दावन का खास गुलाबखास आम

गुलाबखास आम राष्ट्रपति को संदेश के रूप में भेजा जाता है

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बगीचे में विभिन्न प्रजाति के आम हैं. लेकिन इस वृन्दावन में सबसे खास आम गुलाबखास है, जो कि यहां से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री को संदेश के रूप में भेजे जाते हैं. उन्होंने बताया कि आमों के राजा गुलाबखास की बात ही अलग है. इस आम की मांग सीजन में हमेशा बढ़ी रहती है. अन्य आमों की तुलना में इसकी पैदावार थोड़ी कम होती है. वहीं, आम खाने के शौकीन लोग अपने बगीचे में इसके पेड़ लगाते हैं. इस आम की मांग पूरे हिंदुस्तान में रहती है.

सहरसा: जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गुलाबखास आम की खुशबू देश ही नहीं, विदेशों में भी चर्चित है. यहां के वृंदावन बगीचे में लगे गुलाबखास आम की मांग भारत से बाहर सऊदी अरब, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सहित कई देशों में की जाती है.

इस क्षेत्र का सबसे चर्चित आम का बगीचा है वृंदावन. यह 151 बीघे में फैला हुआ है. इस बगीचे में 1785 आम के पेड़ हैं. इसे खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली केशर के पूर्वजों ने लगाया था. इस बगीचे को लगाए हुए सौ वर्ष से भी ज्यादा समय हो गये हैं.

वृन्दावन का खास गुलाबखास आम

गुलाबखास आम राष्ट्रपति को संदेश के रूप में भेजा जाता है

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस बगीचे में विभिन्न प्रजाति के आम हैं. लेकिन इस वृन्दावन में सबसे खास आम गुलाबखास है, जो कि यहां से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री को संदेश के रूप में भेजे जाते हैं. उन्होंने बताया कि आमों के राजा गुलाबखास की बात ही अलग है. इस आम की मांग सीजन में हमेशा बढ़ी रहती है. अन्य आमों की तुलना में इसकी पैदावार थोड़ी कम होती है. वहीं, आम खाने के शौकीन लोग अपने बगीचे में इसके पेड़ लगाते हैं. इस आम की मांग पूरे हिंदुस्तान में रहती है.

Intro:सहरसा..जिले के सिमरीबख्तियारपुर के गुलाबखास आम की खुशबू के लिए देश ही नही,विदेशों में भी चर्चित है।यहाँ के वृन्दावन बगीचे में लगे गुलाबखास आम की मांग भारत से बाहर सऊदी अरब,पाकिस्तान,बांग्लादेश,नेपाल सहित अन्य देशों तक है।आम के सीजन में यहां के लोग अपने सगे संबंधी व परिचितों को संदेश में आम ही भेजते है।खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केशर के पूर्वजो द्वारा लगाए गए एक सौ वर्ष पुराने वृंदावन बगीचे में अभी 1785 आम के पेड़ है।151 बीघा में फैले इस बगीचे से आम की खुश्बू दूर दूर तक फैलती है।


Body:खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर के पूर्वज फलदार पेड खास कर आम के शौखिन थे।यहां के आम की विशेषता बताते हुए वहां बगीचे की देखभाल कर रहे लोगो ने बताया कि यहां विभिन्न प्रजाति के आम है,लेकिन इस वृन्दाबन में सबसे खास आम गुलाबखास है जो कि यहां से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री को संदेश के रूप में जाता है।यह वृन्दावन खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केशर साहब का है।यहां गुलाबखास के अलावे जर्दालु,बम्बई, मालदह,किशुनभोग,और भी कई प्रजाति के आम की पैदावार होती है।


Conclusion:फिलवक्त प्रत्येक वर्ष देश के नामी गिरामी नेता और बड़े अधिकारियों तक सिमरीबख्तियारपुर से गुलाबखास का संदेश भेजा जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.