सहरसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के एक दिन पूर्व गिरिराज सिंह सहरसा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी 7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के बारे में जानकारी ली. मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती महबूबा के बयान पर पलटवार किया.
दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि धारा 370 हटने तक वे तिरंगा को हाथ नहीं लगाएंगी, इस पर गिरिराज ने कहा कि अब देश को सोचना है कि ये कांग्रेस, आरजेडी, महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला जैसे लोगों के हाथों में सत्ता सौंपेंगे या फिर लौह पुरुष सरदार पटेल के विचारों के साथ आगे बढ़ेंगे. गिरिराज ने कहा एनडीए ने एक देश एक कानून लाया और 370 को हटाया है.
गिरिराज ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग कहते हैं कि हम सत्ता में आयेंगे तो 370 को लायेंगे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ये वही लोग है जो पुलवामा अटैक हुआ था तो सेना से सबूत मांग रहे थे. आज पाकिस्तान की संसद ने बता दिया हमें सबूत देने की जरूरत नहीं है. फ्रांस में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होती और भारत में फ्रांस के विरुद्ध जुलूस निकालते हैं. अब देश को तय करना है कि इस विध्वंसकारी तत्वों को जबाव देना है या नहीं.
'विपक्षियों को हो गया है मोदी फोबिया'
गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश में विरोधियों के द्वारा हायतौबा मचाने वाले मामले पर कहा कि उनलोगों को मोदी, योगी फोबिया हो गया है. आज योगी ने कह दिया है कि लव जिहाद वाले संभल जाए वरना राम नाम सत्य हो जायेगा तो इन्हें इसमें भी समस्या हो रही है. ये वहां जाकर राज्य में अशांति फैलाना चाहते है. विपक्ष के लोग आपराधिक काम करते हैं और समाज को भरमाने का काम करते हैं.