सहरसा: बिहार के सहरसा में विगत दिनों से पुलिस के द्वारा लगातार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार 2 जून को गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थानों से कुल चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक बाइक बरामद की है. शुक्रवार 2 मई को एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
पढ़ें-सहरसा में कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी राम छबीला यादव गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
4 कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि सहरसा पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस सिलसिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो से 4 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है. इसमें एक सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत से बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया है. इसने पूर्व में एक फाइनेंस कर्मी के कलेक्शन एजेंट से 29,956 रुपया लूट लिया था और इसी मामले में इसको गिरफ्तार किया गया है.
"सहरसा पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस सिलसिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो से 4 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया है. इसमें एक सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत से बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया है."-उपेन्द्र नाथ वर्मा, एसपी, सहरसा
सभी का है आपराधिक इतिहास: एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने ये भी बताया कि सहरसा में अपराधियों की टॉप टेन सूची में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर सौरबाजार पुलिस और बैजनाथपुर पुलिस काम कर रही थी. कल बैजनाथपुर ओपी प्रभारी के द्वारा कुख्यात अपराधी राहुल कुमार को अरेस्ट किया गया है. साथ ही साथ दो और अपराधियों को भी अरेस्ट किया गया है. जिनका नाम हेमंत कुमार और आलोक कुमार है. तीनों अपराधी जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. जिनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक लोहे का पंजा बरामद किया गया है. इन सभी लोगों का आपराधिक इतिहास भी रहा है.