सहरसा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी शराब तस्करी (Liquor Recovered in Saharsa) की जा रही है. पूरे राज्य में शराब तस्कर तस्करी करने के लिए कई कारनामे करते हैं. ताजा मामले के अनुसार सहरसा उत्पाद विभाग ने घर में बने सेप्टिक टैंक से शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि घर का मालिक यहीं से शराब का कारोबार करता था. हालांकि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और सेप्टिक टैंक से शराब को निकालकर थाने लेकर चली आई.
ये भी पढे़ं- Purnea News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी, शराब तस्कर समेत 121 लीटर विदेशी शराब जब्त
सेप्टिक टैंक से शराब बरामद: बंफर चौक इलाके से शराब की खेप को सेप्टिक टैंक से निकालकर उत्पाद विभाग की टीम थाने पहुंची. वहीं पुलिस की आने की सूचना मिलते ही वह घर छोड़कर फरार हो गया. बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई. वहीं पूरे इलाके में शराब कारोबारियों में उत्पाद विभाग की कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस: गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला. वहां से पिकअप से शराब की खेप को पुलिस थाने लेकर गई. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही आगे भी शराब कारोबारियों के खिलाफ ऐसे छापेमारी करती रहेगी.
4 लाख 50 हजार कैश बरामद: इस तरह की छापेमारी उत्पाद विभाग ने आरा में भी चलाई. जहां भी शराब की कई बोतलों के साथ 4 लाख 50 हजार कैश के साथ चार नेपाली नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार इन सभी नागरिकों को विदेशी होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल ब्रांच और आयकर विभाग को सौंप दी है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.