सहरसा: जिले में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया. इस अवसर पर जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी झंडोत्तोलन देखने पहुंचे.
गाड़ियों का प्रदर्शन
झंडोत्तोलन के बाद पुलिस के जवानों की सलामी के बाद अग्निशमन दस्ता, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियों का प्रदर्शन हुआ. इस बार सरकारी विभिन्न विभाग की झांकियों का प्रदर्शन नहीं किया गया. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गणतंत्र दिवस की ढ़ेरों बधाईयां दी.
चिकित्सकों की सराहना
जिलाधिकारी ने युवाओं से हमेशा देश की सेवा और सुरक्षा के लिये तत्पर रहने की अपील किया. साथ ही उन्होंने कोरोना काल में चिकित्सकों के योगदान की सराहना किया. जिलाधिकारी ने सरकार और प्रशासन के माध्यम से किये गए जनहित के कार्यों की चर्चा की. इसके अलावे सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें: पटना: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर BJP ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
कई अधिकारी रहे उपस्थित
इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर माहौल को देशभक्ति मय कर दिया.