सहरसा: जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र (Nauhatta Police Station) के केदली गांव के वार्ड-1 में अचानक भीषण आग लग गई. उस अगलगी में करीब 16 घर जलकर राख हो गए. वहीं इस अगलगी की घटना में एक 3 वर्षीय बच्ची (3 Years Child Died From Fire In Nauhatta) की झुलसने से मौत हो गई. घर में खाना बनाकर निकलने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी से ये आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसकी जद में आये कई घर जल गए.
ये भी पढ़ें- बिहार के कटिहार में भीषण अगलगी, आग बुझाने में जुटी दमकल की 6 गाड़ियां
स्थानीय लोगों ने क्या कहा- स्थानीय लोगों ने घर में आग लगते देखा, उसके बाद पानी से आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका. उसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. उस समय तक घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में एक बच्ची की झुलसने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बौआ शाह की 3 वर्षीय पुत्री सिंकू कुमारी के (Child Named Sinku Died In Sitamarhi) रूप में की गई है. इस अग्निकांड में स्थानीय लोगों ने लाखों रुपये की क्षति होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड का गाड़ी: फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी नवहट्टा थाने की पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस अग्निकांड की वजह से दर्जनों परिवार घर से बेघर हो गए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP