ETV Bharat / state

महिला PSI की पिस्टल चोरी मामले में 72 घंटे बाद FIR दर्ज

शादी समारोह में जाने के दौरान महिला पीएसआई की पिस्टल चोरी मामले में 72 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है. जानें महिला पीएसआई ने एफआईआर में क्या-क्या कहा है..

महिला PSI की पिस्टल चोरी मामले में 72 घंटे बाद FIR दर्ज
महिला PSI की पिस्टल चोरी मामले में 72 घंटे बाद FIR दर्ज
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:58 AM IST

सहरसाः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर नहीं जाकर शादी समारोह में शरीक होने गई महिला पीएसआई की सरकारी पिस्टल गायब (Police Sub Inspector government pistol missing) होने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बिहरा रेल थाना में निक्की कुमारी ने एफआईआर दर्ज करवायी है.

इसे भी पढ़ें- ड्यूटी के बदले शादी में गईं ट्रेनी दारोगा की सरकारी पिस्टल गायब, अब तक दर्ज नहीं हुई FIR

रेल थाना को दिए गए आवेदन में पीएसआई निक्की कुमारी (Fir In Women PSI Pistol Missing Case) ने कहा है कि वो सात दिसंबर 21 को खगड़िया से सहरसा आ रही थीं. खगड़िया में करीब साढ़े नौ बजे जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी नंबर एस थ्री में चढ़ी. साइड लोअर बर्थ पर बैठी और अपना ट्राली बैग बर्थ के ऊपर वाले सीट पर रख दी थीं.

ट्रेन खगड़िया से खुलने के बाद मानसी पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति मेरी बोगी में चढ़े जिसमें से एक व्यक्ति मेरे सीट के ऊपर वाले सीट पर मेरे ट्राली बैग के बगल में आकर बैठ गया. दूसरा व्यक्ति गेट पर ही खड़ा रहा. सवा ग्यारह बजे ट्रेन सहरसा पहुंची तो मैंने अपना ट्राली बैग नीचे उतारी तो देखा कि उसका चैन खुला हुआ है. ट्राली के बगल में बैठा व्यक्ति भी वहां से गायब था.

महिला PSI की पिस्टल चोरी मामले में 72 घंटे बाद FIR दर्ज

इसे भी पढ़ें- पटना के इन बड़े स्कूलों में एडमिशन शुरू, जानें फार्म की फीस और अंतिम तारीख

शक होने पर जब अपना ट्राली बैग खोली तो उसमें रखा लेडीज पर्स से मेरा सर्विस पिस्टल सहित मैगजीन में लगे पांच गोलियां और चार हजार रुपये गायब थे. मैं इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सरकारी पिस्टल व गोली की चोरी होने के बाद मैं काफी नर्वस हो गई थी. इस घटना की जानकारी पीड़िता पीएसआइ ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. खोजबीन के कारण ही विलंब से केस दर्ज करायी गई. रेल थानाध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बता दें कि जिले के बिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बिना सूचना के ही अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बेगूसराय चली गई थी जबकि उसकी डयूटी पंचायत चुनाव में लगी थी. पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद भी वह छह दिसंबर को अपने रिश्तेदार की शादी में भाग लेकर दूसरे दिन सहरसा वापस लौट रही थी. इसी क्रम में ट्रेन में सवार पीएसआई की ट्राली से रहस्यमय ढंग से पिस्टल व गोली की चोरी हो गयी. इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने भी लापरवाही सामने आने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसाः पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर नहीं जाकर शादी समारोह में शरीक होने गई महिला पीएसआई की सरकारी पिस्टल गायब (Police Sub Inspector government pistol missing) होने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बिहरा रेल थाना में निक्की कुमारी ने एफआईआर दर्ज करवायी है.

इसे भी पढ़ें- ड्यूटी के बदले शादी में गईं ट्रेनी दारोगा की सरकारी पिस्टल गायब, अब तक दर्ज नहीं हुई FIR

रेल थाना को दिए गए आवेदन में पीएसआई निक्की कुमारी (Fir In Women PSI Pistol Missing Case) ने कहा है कि वो सात दिसंबर 21 को खगड़िया से सहरसा आ रही थीं. खगड़िया में करीब साढ़े नौ बजे जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी नंबर एस थ्री में चढ़ी. साइड लोअर बर्थ पर बैठी और अपना ट्राली बैग बर्थ के ऊपर वाले सीट पर रख दी थीं.

ट्रेन खगड़िया से खुलने के बाद मानसी पहुंची तो वहां पर दो व्यक्ति मेरी बोगी में चढ़े जिसमें से एक व्यक्ति मेरे सीट के ऊपर वाले सीट पर मेरे ट्राली बैग के बगल में आकर बैठ गया. दूसरा व्यक्ति गेट पर ही खड़ा रहा. सवा ग्यारह बजे ट्रेन सहरसा पहुंची तो मैंने अपना ट्राली बैग नीचे उतारी तो देखा कि उसका चैन खुला हुआ है. ट्राली के बगल में बैठा व्यक्ति भी वहां से गायब था.

महिला PSI की पिस्टल चोरी मामले में 72 घंटे बाद FIR दर्ज

इसे भी पढ़ें- पटना के इन बड़े स्कूलों में एडमिशन शुरू, जानें फार्म की फीस और अंतिम तारीख

शक होने पर जब अपना ट्राली बैग खोली तो उसमें रखा लेडीज पर्स से मेरा सर्विस पिस्टल सहित मैगजीन में लगे पांच गोलियां और चार हजार रुपये गायब थे. मैं इधर-उधर काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सरकारी पिस्टल व गोली की चोरी होने के बाद मैं काफी नर्वस हो गई थी. इस घटना की जानकारी पीड़िता पीएसआइ ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. खोजबीन के कारण ही विलंब से केस दर्ज करायी गई. रेल थानाध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बता दें कि जिले के बिहरा थाना में पदस्थापित पीएसआई निक्की कुमारी अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी को बिना सूचना के ही अपने किसी रिश्तेदार की शादी में बेगूसराय चली गई थी जबकि उसकी डयूटी पंचायत चुनाव में लगी थी. पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद भी वह छह दिसंबर को अपने रिश्तेदार की शादी में भाग लेकर दूसरे दिन सहरसा वापस लौट रही थी. इसी क्रम में ट्रेन में सवार पीएसआई की ट्राली से रहस्यमय ढंग से पिस्टल व गोली की चोरी हो गयी. इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने भी लापरवाही सामने आने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.