ETV Bharat / state

सहरसा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, दो लोग जख्मी.. एक की हालत नाजुक - सहरसा में दो पक्षों के बीच मारपीट

सहरसा में जमीन विवाद (Land Dispute In Saharsa) को लेकर हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए हैं, उसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सहरसा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
सहरसा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 1:52 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (fighting between two groups in Saharsa) हुई, जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक का इलाज चल रहा है, जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के परसा गांव वार्ड नं 2 की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में जमीन विवाद में बवाल, मारपीट में दो महिला एक पुरुष जख्मी

घायल दोनों व्यक्ति अपने भाईः जख्मी लोगों में एक का नाम जवाहर साह है और दूसरे का नाम अरुण साह है. जो सदर थाना क्षेत्र के परसा गांव वार्ड नं 2 का रहने वाला बताए जा रहे हैं. दोनों शख्स सहोदर भाई हैं. परिजनों के मुताबिक जवाहर साह की पत्नी अरुण साह के खेत में शौच करने गयी थी. उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग जख्मी हो गए.

शौच करने को लेकर हुआ विवादः वहीं, इस घटना को लेकर जवाहर साह ने बताया कि मंगलवार को मेरी पत्नी शौच करने दूसरे पक्ष के अरुण साह के खेत में गयी थी. उसी दौरान दूसरे पक्ष के अरुण साह ने शौच करने गयी महिला के साथ गाली गलौज करने लगा और मारपिट करने लगा. जब जवाहर साह अपनी पत्नी को बचाने गया तो उसी दौरान दोनों में जमकर मारपीट होने लगी.

जमीन विवाद में मारपीटः वहीं, इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष के अरुण साह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. इंदल कुमार नामक व्यक्ति ने दबिया से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर पंचायत भी हुआ था और पंचों के द्वारा मुझे बुलाया भी गया था. जब पंच के पास पहुंचे तो पंच के द्वारा मुझे कहा गया कि आप अपने भाई जवाहर साह की जमीन ज्यादा जोत रहे हैं, उसके बाद हम बोले ऐसी बात नहीं है. अमीन बुलवाकर नापी करवा दीजिये. जिसका जो जमीन होगा वो अपना ले लेगा.

"जमीन विवाद में मारपीट हुई है. शौच करने जवाहर साह के लोग जहां जाते हैं, वो खेत जमीन मेरा है और मेरी जमीन में ही शौच करने ये लोग जाता है. पंचायत में बोले हैं कि अमीन बुलवाकर नापी करवा दीजिये जिसका जो जमीन होगा वो अपना ले लेगा"- अरुण साह, जख्मी व्यक्ति

सहरसाः बिहार के सहरसा में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (fighting between two groups in Saharsa) हुई, जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक का इलाज चल रहा है, जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के परसा गांव वार्ड नं 2 की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में जमीन विवाद में बवाल, मारपीट में दो महिला एक पुरुष जख्मी

घायल दोनों व्यक्ति अपने भाईः जख्मी लोगों में एक का नाम जवाहर साह है और दूसरे का नाम अरुण साह है. जो सदर थाना क्षेत्र के परसा गांव वार्ड नं 2 का रहने वाला बताए जा रहे हैं. दोनों शख्स सहोदर भाई हैं. परिजनों के मुताबिक जवाहर साह की पत्नी अरुण साह के खेत में शौच करने गयी थी. उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक लोग जख्मी हो गए.

शौच करने को लेकर हुआ विवादः वहीं, इस घटना को लेकर जवाहर साह ने बताया कि मंगलवार को मेरी पत्नी शौच करने दूसरे पक्ष के अरुण साह के खेत में गयी थी. उसी दौरान दूसरे पक्ष के अरुण साह ने शौच करने गयी महिला के साथ गाली गलौज करने लगा और मारपिट करने लगा. जब जवाहर साह अपनी पत्नी को बचाने गया तो उसी दौरान दोनों में जमकर मारपीट होने लगी.

जमीन विवाद में मारपीटः वहीं, इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष के अरुण साह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट हुई है. इंदल कुमार नामक व्यक्ति ने दबिया से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर पंचायत भी हुआ था और पंचों के द्वारा मुझे बुलाया भी गया था. जब पंच के पास पहुंचे तो पंच के द्वारा मुझे कहा गया कि आप अपने भाई जवाहर साह की जमीन ज्यादा जोत रहे हैं, उसके बाद हम बोले ऐसी बात नहीं है. अमीन बुलवाकर नापी करवा दीजिये. जिसका जो जमीन होगा वो अपना ले लेगा.

"जमीन विवाद में मारपीट हुई है. शौच करने जवाहर साह के लोग जहां जाते हैं, वो खेत जमीन मेरा है और मेरी जमीन में ही शौच करने ये लोग जाता है. पंचायत में बोले हैं कि अमीन बुलवाकर नापी करवा दीजिये जिसका जो जमीन होगा वो अपना ले लेगा"- अरुण साह, जख्मी व्यक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.