सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में बीते देर रात सोमवार को दो पक्षों के आपसी विवाद में गोली (firing in saharsa ) चल गई. इसमें एक महिला और दो पुरुष जख्मी हो गए. घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं तीनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे
पैसा मांगने के विवाद में चली गोलीः घटना की बाबत जख्मी खट्टर राम ने बताया कि मेरे लड़के का पंकज राम के पास पैसा था. जब मेरा लड़का उससे पैसे मांगने गया तो पंकज राम गाली गलौज करने लगा. बाहर में ही उसे मारने लगा. उसके बाद पंकज राम अपने 5 सहयोगियों के साथ घर में घुस कर गोली मार दी. गोली मेरे पैर में लग गयी और मेरे बेटे को पीठ में और बहू को पेट में गोली लगी. उसके बाद वो फरार हो गया.
"मेरे लड़के का पंकज राम के पास पैसा था. जब मेरा लड़का उससे पैसे मांगने गया तो पंकज राम गाली गलौज करने लगा. बाहर में ही उसे मारने लगा. उसके बाद पंकज राम अपने 5 सहयोगियों के साथ घर में घुस कर गोली मार दी. गोली मेरे पैर में लग गयी और मेरे बेटे को पीठ में और बहू को पेट में गोली लगी" - खट्टर राम, जख्मी
शराब पीकर झगड़ा करने की बात कह रही पुलिसः वहीं जिले के नवहट्टा थाना से फर्द बयान लेने आये एएसआई त्रिलोकीनाथ प्रसाद ने बताया कि आपस ये लोग शराब पीकर झगड़ा किये थे. इसमें पंकज राम ने मारपीट की. इसमें ये लोग जख्मी हो गए और पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया गया कि पंकज राम ने फायरिंग की. इसमें ये लोग जख्मी हो गए हैं. सभी का फर्द बयान ले रहे हैं. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
"आपस ये लोग शराब पीकर झगड़ा किये थे. इसमें पंकज राम ने मारपीट की. इसमें ये लोग जख्मी हो गए और पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया गया कि पंकज राम ने फायरिंग की. इसमें ये लोग जख्मी हो गए हैं. सभी का फर्द बयान ले रहे हैं. जांच कर कार्रवाई की जाएगी"- त्रिलोकीनाथ प्रसाद, एएसआई