सहरसा: मिशन परिवार विकास अभियान जिले में 14 जनवरी से शुरू हो चुका है जो 31 मार्च तक चलेगा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर भारत सरकार यह अभियान चला रही है. सहरसा में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
मिशन परिवार विकास अभियान
मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के राज्य कार्यालय से एएसपीएम रंजीत कुमार के द्वारा सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- राजगीर पहुंचे CM नीतीश कुमार, नवनिर्मित गुरुद्वारा का किया निरीक्षण
लोगों को किया गया जागरूक
सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल और प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा. परिवार नियोजन कार्यक्रम में सीएस ने पुरुषों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया.