सहरसा: बिहार के सहरसा में रंगदारों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब बदमाशों ने एक डाॅक्टर को रंगदारी नहीं देने पर पीट दिया. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित शिवपुरी वार्ड नंबर 14 में डाॅ. एसके पुष्पम अपना क्लिनिक बनवा रहे हैं. इसी को लेकर बराबर रंगदारी की मांग की जाती थी. पड़ोस के ही दबंगों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग (Extortion demand from doctor in Saharsa ) की थी. डाॅक्टर ने जब रुपया नहीं दिया तो निर्माणाधीन क्लिनिक पर आकर डाॅक्टर के साथ मारपीट की. डाॅ. एसके पुष्पम ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: सहरसा में दारोगा के घर पर हमला, रंगदारी नहीं देने पर मकान में पत्थरबाजी और तोड़फोड़
सहरसा में डॉक्टर से मांगी रंगदारी : डॉ एसके पुष्पम सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड नं 14 के रहने वाले हैं. पीड़ित डॉ एसके पुष्पम ने बताया कि पिछले तीन सालों से अपने क्लिनिक का निर्माण करवा रहा हूं. पिछले तीन वर्षों से मेरे बगल में रहने वाला अर्जुन प्रसाद यादव, अशोक यादव मिलकर धमकी देते आ रहे थे और कह रहे थे पांच लाख रंगदारी दो. तब तुम्हारा क्लिनिक का निर्माण शांति पूर्वक से होने देंगे. उसके बाद हमलोग इनलोगों की बातों को इगनोर कर दिए.
सहरसा में रंगदारी नहीं देने पर डाॅक्टर को पीटा: डाॅक्टर ने बताया कि मैं अपने क्लिनिक का काम करवा रहा था. अचानक सब लोग मेरे क्लिनिक पर पहुंच गए. उस समय मैं अकेला था. उसके बाद सब लोग मिलकर मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. इस दौरान मेरे गले से सोने की चेन, 60 हजार नगद रुपया भी छीनकर भाग गए. उसके बाद सदर थाना में आवेदन दिए और कल देर शाम मामला दर्ज हुआ है. घटना की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. वहीं सदर थानाध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि जांच की जा रही है. सभी आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"आवेदन प्राप्त हुआ है और आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष, सदर थाना
"पिछले तीन सालों से अपने क्लिनिक का निर्माण करवा रहा हूं. पिछले तीन वर्षों से मेरे बगल में रहने वाला अर्जुन प्रसाद यादव, अशोक यादव मिलकर धमकी देते आ रहे थे और कह रहे थे पांच लाख रंगदारी दो. तब तुम्हारा क्लिनिक का निर्माण शांति पूर्वक से होने देंगे. रंगदारी नहीं देने पर कल सब लोगों ने मिलकर मुझसे मारपीट की और मेरा सोने का चेन और 60 हजार रुपया लूट लिया" - डाॅ एसके पुष्पम, पीड़ित चिकित्सक